सोलन: प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बनने के बाद सोलन पहुंचने पर डॉ. राजीव बिंदल पार्टी आराध्य देवी मां शूलिनी के दरबार में शीश नवाया. ताजपोशी के बाद सोलन पहुंचे राजीव बिंदल का कार्यकर्ताओं ने जोर-शोर से स्वागत किया.
राजीव बिंदल ने कहा कि पार्टी का अध्यक्ष बनने के बाद मेरा सबसे पहला टारगेट संगठन को मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि अगर संगठन मजबूत होगा तो किसी को भी टारगेट करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर टारगेट करना भी हुआ तो टारगेट करने में भी आसानी होगी.
राजीव बिंदल ने कहा कि सोलन से चले जाने के बाद भाजपा सोलन लड़खड़ा सी गई थी, लेकिन सोलन में फिर से भाजपा में मजबूती आएगी और भाजपा फिर से सोलन में घर वापसी करेगी.
ये भी पढ़ें- बिंदल ने संभाली हिमाचल भाजपा की कमान, अब पार्टी की नब्ज पर रहेगा डॉक्टर का हाथ