सोलन: सुल्तानपुर स्थित एमएमयू में दाखिल 48 वर्षीय कोरोना मरीज कमलेश को यूरोलॉजी के डॉक्टर विनोद चौहान और उनकी टीम ने एक नया जीवन दिया है. कोरोना काल में डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने कई बड़े कामों को अंजाम दिया है. कोरोना वारियर्स ने अपनी जान की परवाह किए बिना मरीजों को सर्वश्रेष्ठ उपचार देकर उनके जीवन को बचाया है.
कोरोना संक्रमित मरीज का सफल ऑपरेशन
जिला बिलासपुर के मरीज कमलेश एमएमयू अस्पताल यूरिन में रक्त आने की वजह से भर्ती हुए थे. लगातार बह रहे खून के चलते मरीज की हालत अस्थिर थी. कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बावजूद एमएमयू के यूरोलॉजी विभाग के डाक्टर विनोद चौहान ने मरीज का इमरजेंसी ऑप्रेशन करने का फैसला किया. लगातर खून बह रहा था इसलिए मरीज की जान को खतरा पैदा हो गया था.
डॉ. विनोद चौहान ने पेश किया उदाहरण
डॉक्टर विनोद चौहान और एनेस्थीसिया टीम ने इस मरीज का सफल ऑपरेशन कर जहां मरीज को नया जीवन दिया वहीं अपने पेशे में सर्वोच्च निष्ठा का उदाहरण भी पेश किया. कोरोना काल में संक्रमण के खतरों को जानते हुए भी अपने मरीज के लिए डॉक्टर का यह कार्य काबिले तारीफ है. उल्लेखनीय है कि डॉक्टर विनोद सिरमौर जिला के राजगढ़ से सबंध रखते हैं और एमएमयू से पहले फोर्टिस चंडीगढ़, हिंदुराव अस्पताल दिल्ली और पूटापर्ती के चैरीटेबल अस्पताल में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
ये भी पढ़ें: शिमला शहर में नहीं हो रही मुनाफाखोरी, प्रशासन दुकानदारों पर रखता है पूरी नजर