सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश के कारण अब प्रदेश में नुकसान का दायरा भी बढ़ने लगा है. ताजा मामला में जिला मुख्यालय सोलन के कोठो क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा एक साढ़े तीन मंजिला मकान को असुरक्षित घोषित करते हुए इस भवन को खाली करवा दिया गया. जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है.
कोठो में साढ़े 3 मंजिला मकान असुरक्षित घोषित: मिली जानकारी के अनुसार भवन के साथ ही कटिंग का कार्य चल रहा था और पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण मिट्टी खिसक गई है. जिससे साढ़े तीन मंजिला भवन को इससे खतरा पैदा हो चुका है. जैसे ही जिला प्रशासन को इसकी सूचना मिली, उसके बाद डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने खुद भी मौके पर जाकर जायजा लिया है. फिलहाल मकान पूरी तरह से खाली है, लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते मकान गिरने का खतरा बना हुआ है.
भवन पर आफत बनकर बरसी बरसात: जानकारी के अनुसार कोठो में ओम सिंह का साढ़े तीन मंजिला भवन है. इसी भवन से कुछ दूरी पर कटिंग का कार्य किया जा रहा था. पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है इस कारण मिट्टी खिसक गई, जिसके बाद जिला प्रशासन को इसकी सूचना मिली है और इसे असुरक्षित घोषित करते हुए भवन खाली करवा दिया गया है.
'2018 में बनाया था घर': वहीं, मकान के मालिक ओम सिंह का कहना है कि वह भूतपूर्व सैनिक है और बड़ी मुश्किलों से उन्होंने इस घर को बनाया था, लेकिन उनके साथ एक व्यक्ति अपना स्ट्रक्चर तैयार कर रहा था. जिसके कारण बेतरतीब कटिंग की जा रही थी और आज वे अपना घर होते हुए बेघर होने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि 2018 में उन्होंने इस घर को बनाया था, लेकिन आज जिला प्रशासन द्वारा इसे असुरक्षित घोषित कर दिया गया है और आज वे अपने मकान में ना रहने के लिए मजबूर हैं. आज उन्हें किराए पर रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. ओम सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन को भी इस बारे में कहा गया है कि उन्हें कहीं रहने के लिए जगह दी जाए लेकिन अभी तक कोई भी इंतजाम नहीं किया गया है.
प्रशासन की टीम बनाए हुए हैं नजर: वहीं, इस बारे में डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने बताया कि प्रशासन की टीम मौके पर गई है और इस भवन को असुरक्षित घोषित करके खाली करवा दिया गया है.उन्होंने कहा कि मौके पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी भेजा गया है और प्रशासन की टीम हर स्थिति पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए है.
ये भी पढ़ें: Solan Road Accident: शमलेच में अनियंत्रित होकर टैंकर कार पर पलटा, कड़ी मशक्कत के बाद युवक का हुआ रेस्क्यू