सोलन: प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रमेश चौहान ने पार्टी महासचिव विनोद सुल्तानपुरी को पार्टी से बाहर निकाल फेंकने की मांग की है. बता दें कि विनोद सुल्तानपुरी ने कसौली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ठाकुर दास शर्मा की नियुक्ति पर मीडिया में नाराजगी व्यक्त की थी. इसके बाद कांग्रेस में सियासत गर्म हो गई है.
सूत्रों की मानें तो सुल्तानपुरी विरोधी खेमा इस मुद्दे को भुनाने में जुट गया है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेताओं ने सोलन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि इस संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र भेजकर विनोद सुल्तानपुरी को पार्टी से बाहर करने की मांग की जायेगी. ताकि दोबारा पार्टी के मुद्दों को लेकर कोई भी व्यक्ति मीडिया में न जाए.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रमेश चौहान ने कहा कि विनोद सुल्तानपुरी के इस्तीफा देने की बात सामने आई है. इसके पीछे दो तरह की साजिश हो सकती है. पहली साजिश कांग्रेस के कुछ नेता पार्टी को कमजोर करने की कोशिश कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि सुल्तानपुरी ऐसे नेताओं के हाथों में खेल रहे हैं जो उन्हें भटका रहे हैं.
रमेश चौहान ने कहा कि पार्टी को कमजोर करने में जुटे लोगों के बारे में हाईकमान को भी जानकारी भी है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी की भी इस मामले में मिलीभगत हो सकती है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कुछ दिनों पहले विनोद सुल्तानपुरी के पच्छाद से बीजेपी प्रत्याशी होने पर भी चर्चा हो रही थी. इसके लिए दिल्ली जाकर बीजेपी में पैरवी करके भी आए हैं.
ये भी पढ़ें: तीन दिवसीय सरगम संस्कृति प्रतियोगिता का होगा आयोजन, संस्था अध्यक्ष ने दी जानकारी