सोलन: कंडाघाट के अंतर्गत ग्राम पंचायत कवारग के रहने वाले 50 वर्षीय व्यक्ति का शव फंदे से लटका मिला. मृतक लोक निर्माण विभाग कंडाघाट के ट्रक में परिचालक पद पर तैनात था. घर के सदस्यों की ओर से इसकी सूचना कंडाघाट पुलिस को दी गई.
सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मौके का जायजा लेते हुए शव को कब्जे में लिया. मृतक की पहचान बिशन दत्त के रूप में हुई है, जो लोक निर्माण विभाग कंडाघाट के ट्रक में परिचालक पद पर तैनात था. जांच के दौरान पुलिस ने घर के सदस्यों के बयान दर्ज किए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोलन अस्पताल भेज दिया है.
मामले की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार शर्मा ने कहा कि जिला के कंडाघाट में ग्राम पंचायत कवारग के रहने वाले 50 वर्षीय व्यक्ति का शव फंदे से लटका मिला. जांच में पाया गया कि व्यक्ति पीडब्ल्यूडी में ट्रक में परिचालक के पद पर तैनात था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है वहीं इस बारे मे गहनता से जांच की जा रही है.