सोलन: प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में एक प्रवासी व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार बद्दी में एक प्रवासी व्यक्ति ने दूसरे एक 34 वर्षीय प्रवासी व्यक्ति को पहले शराब पिलाई. उसके बाद अपने कमरे में ले जाकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी ने शव को कमरे में ही गड्ढा खोदकर उसे दफना दिया. मृतक की पहचान राजेंद्र कुमार उर्फ राधे पुत्र गंगा राम निवासी डोरा गोटियां जिला बरेली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. (murder in baddi)
पुलिस ने मामले में मृतक के दोस्त नईम अंसारी पुत्र नसीम अंसारी निवासी रेवती तहसील बांसडी जिला बलिया उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है. शुरूआती जांच में हत्या का खुलासा हुआ है. 6 नवंबर को मृतक समेत 4 लोगों ने एक साथ शराब पी. इसके बाद नईम व राजेंद्र जुड्डीकलां में नईम के कमरे में चले गए. जब राजेंद्र घर नहीं लौटा था तो उसकी पत्नी लक्ष्मी ने 8 नवंबर को पुलिस थाना बद्दी में गुमशुदगी दर्ज करवाई. 13 नवंबर की सुबह नईम के कमरे से बदबू आने लगी तो पड़ोसियों ने पुलिस को शिकायत दी. पुलिस मौके पर पहुंची और कमरा खुलवाया तो एक गड्ढा मिला, जिसे खोदकर देखा तो उसमें राजेंद्र का शव था.
पढ़ें- पाबंदी पर भी बेच रहे थे शराब, आबकारी विभाग की नाहन और कुल्लू में कार्रवाई
आरोपी ने पुलिस को बताया कि बद्दी में 6 नवंबर को चार दोस्तों ने पहले शराब पी. उसके बाद सोने चले गए. रात को राजेंद्र पेशाब करने के लिए उठा था. आरोपी ने बताया कि जब वह सुबह उठा तो देखा कि राजेंद्र की मौत हो चुकी थी. वह डर गया और उसे कमरे में ही दफना दिया.
एसपी बद्दी मोहित चावला ने इसकी पुष्टि की है. पुलिस ने कमरे के मालिक नईम को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेज दिया गया है.