सोलनः कोरोना काल में लगाई गई बंदिशों में जहां पार्कों को बंद करने के निर्देश थे वहीं सब कुछ खुल जाने के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा पार्कों को नहीं खोला गया था. जिसको लेकर स्थानीय लोग प्रशासन से आग्रह कर रहे थे. जब ईटीवी भारत ने इस मुद्दे को उठाया तो डीसी सोलन केसी चमन ने निर्देश दिए कि पार्कों को खोल दिया जाए.
स्थानीय लोगों की मांग पर खुले रहेंगे पार्क
जब इस बारे में डीसी सोलन केसी चमन से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि अब सब कुछ खुल चुका है. स्कूल भी खुल रहे हैं,उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के प्रति एहतियात बरतते हुए पार्कों को बंद करने का निर्णय लिया गया था. लेकिन लोगों और स्थानीय दुकानदारों की मांग को देखते हुए अब पार्क खुले रहेंगे. उन्होंने कहा कि अब बुजुर्ग बच्चे और आम आदमी इन पार्कों में आकर बैठ पाएंगे.
पार्क के बाहर ठेला लगाने वालों पर होगी कार्रवाई
वहीं डीसी सोलन केसी चमन ने बताया कि उन्हें लोगों से शिकायत मिली है कि पार्क के बाहर ठेला लगाने वाले लोग सड़क किनारे लगे बेंचो पर बैठ रहे लोगों को वहां से उठा देते हैं. उन्होंने कहा कि इस बारे में एमसी सोलन के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ठेला लगाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि वह लोग आमजन को तंग ना करें.
ये भी पढे़ं- राम मंदिर के निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान की शुरुआत, भारत के पहले मतदाता ने किया दान