सोलन: हिमाचल प्रदेश सरकार ने केंद्र की ओर से सभी दुकानें खोलने की गाइडलाइन्स जारी करने के बाद जिले में लॉकडाउन में ढील बढ़ाने का फैसला किया है. अब सूबे में कर्फ्यू में ढील 1 घंटे बढ़ाई गई है और इसे 3 की बजाय 4 घंटे किया गया है. इसके अलावा, मॉर्निंग वॉक के लिए भी लोगों को 1.30 घंटे का समय दिया गया है. सुबह साढ़े 5 बजे से 7 बजे तक लोग मॉर्निंग वॉक कर सकते हैं.
डीसी सोलन केसी चमन ने जानकारी देते हुए कहा की केंद्र और प्रदेश सरकार से मिलने वाली एडवाइजरी को समय-समय पर जिला मे लागू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिले में हॉटस्पॉट को छोड़कर अब आवाजाही पर रोक नहीं है. हालांकि इसके लिए फिलहाल पास बनाने होंगे तथा कुछ दिन बाद इसकी भी आवश्यकता नहीं रहेगी.
छोटे कारोबारियों को दी गयी है राहत
डीसी ने कहा कि प्रदेश में फार्मा इंडस्ट्री के बाद अब सामान्य उद्योगों में कामकाज को अनुमति प्रदान की गई है. उन्होंने कहा कि छोटे कारोबारियों और दुकानदारों को राहत प्रदान करने के लिए कर्फ्यू की अवधि को 1 घंटा बढ़ाया गया है. इसी तरह कृषि और बागवानी से संबंधित गतिविधियों को शुरू करने की अनुमति दी गई है.
प्रदेश सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से प्राइवेट व कमर्शियल संस्थानों के लिए छूट अवधि बढ़ाने को लेकर जारी गाइडलाइन के आधार पर जिला में यह निर्णय लिया है. हॉटस्पॉट एरिया को ध्यान में रखकर प्राइवेट व कमर्शियल संस्थानों में छूट की अवधि को लेकर निर्णय लेंगे. इसमें शॉपिंग मॉल को छोड़कर ग्रामीण क्षेत्रों की सभी दुकानें कर्फ्यू की अवधि के दौरान खोलने की अनुमति होगी.
शराब की बिक्री पर रहेगा प्रतिबंध
इसी तरह शहरी क्षेत्रों में एकल दुकानें, आसपास की मोहल्ले की दुकानें व शहरी क्षेत्रों व रिहायशी परिसरों की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है परन्तु यह छूट मार्कीट परिसरों व शॉपिंग मॉल की दुकानों पर लागू नहीं होगी. इसी तरह रैस्टोरैंट्स व सैलून बंद रहेंगे तथा शराब की बिक्री पर भी प्रतिबंध रहेगा.
बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों का रखा जा रहा रिकॉर्ड
प्रदेश सरकार द्वारा बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचलियों को वापस लाने के लिए प्रदेश के प्रवेश द्वारों पर क्वॉरेंटाइन सेंटर्स बनाए गए हैं, जहां उनका रिकॉर्ड रखा जा रहा है कि वह कहां से आए हैं और उन्हें किसी तरह की जुखाम बुखार इत्यादि की समस्या तो नहीं है. उनका रिकॉर्ड लेकर संबंधित जिलों को सीएमओ को दिया जा रहा है ताकि वे लोग इन पर नजर बनाए रखें.
बॉर्डर पर लोगों से आरोग्य सेतु एप करवाई जा रही डाउनलोड
बाहरी राज्य से आने वाले लोगों को बॉर्डर पर स्क्रीनिंग की जा रही है, वहीं उन सभी से आरोग्य सेतु एप भी डाउनलोड कराई जा रही है. वहीं पंचायतों को भी निर्देश दिए गए हैं कि बाहर से आने वाले व्यक्ति को क्वॉरंटाइन किया जाए और समय-समय पर उनका स्वास्थ्य चेक किया जाए.
उपायुक्त सोलन केसी चमन ने कहा कि आने वाले समय में केंद्र व प्रदेश सरकार से मिलने वाली एडवाइजरी को जारी किया जाएगा. वहीं जिस तरह से प्रदेश सरकार समय-समय पर एडवाइजरी जारी कर रही है उन सभी का पालन करना लोगों का कर्तव्य है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. वही जब भी घरों से बाहर निकले तो जरूरी काम के लिए ही घर से मास्क लगा कर निकलें.
ये भी पढ़ें: कोरोना वॉरियर्स: बिगड़ ना जाए आपके शहर की सेहत, इसलिए सड़कों पर घूमते हैं जांबाज सफाई'जादे'