सोलनः वैश्विक महामारी के कहर के बाद कोरोना वायरस की वैक्सीन आने से लोगों ने राहत की सांस ली है. शनिवार को सोलन क्षेत्रीय अस्पताल और एमएमयू अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया.
ऐसे में लोगों में वैक्सीन को लेकर डर भी है. लोगों के इसी डर को दूर करने के लिए एक बार फिर फ्रंट लाइन पर खड़े स्वास्थ्य विभाग कर्मियों ने कोरोना वैक्सीनेशन करवाकर लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति सकारात्मक संदेश दिया है.
पूरी तरह सुरक्षित है वैक्सीनेशन
क्षेत्रीय अस्पताल सोलन सबसे पहले कोरोना वैक्सीनेशन लगवाने वाली जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शालिनी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने अपना नाम वैक्सीन लगाने के लिए खुद दिया है. उन्होंने कहा कि लोगों को डर न लगे, इसके लिए स्वास्थ्य कर्मी खुद सबसे पहले वैक्सीनेशन करवा रहे हैं.
ायरस से लड़ने के लिए हथियार है वैक्सीन
क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में नेत्र चिकित्सक डॉ. गुंजन साहनी ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए वैक्सीन हथियार के रूप में आ चुकी है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन करवानी चाहिए. डॉ. साहनी ने कहा कि लोगों के मन में डर तो स्वभाविक है लेकिन यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को वैक्सीनेशन लगाने के लिए आगे आना चहिए.