ETV Bharat / state

कोरोना से जंग : देवभूमि में लगातार दूसरे दिन बोल्ड हुआ कोरोना, 4 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव

प्रदेश में आज 4 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. इससे पहले वीरवार को 7 लोग रिकवर होकर बद्दी के काठा अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे. बता दें कि कोरोना वायरस (कोविड-19) को लेकर जिलाभर से रोजाना सैंपलिंग की जा रही है. यह सैंपल जांच के लिए केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली व आईजीएमसी शिमला भेजे जा रहे है.

Corona cases update in solan
सोलन में कोरोना के मामले
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 10:48 PM IST

सोलन : देवभूमि में करीब पांच दिनों में एकमात्र नया मामला आया है. वहीं, वीरवार को दोपहर में एक साथ जब 7 लोग रिकवर होकर बद्दी के काठा अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे तो माहौल सुकून देने वाला था. वहीं, आज शाम की ताजा रिपोर्ट में 4 अन्य व्यक्तियों ने कोरोना को हरा दिया है.

बद्दी के अस्पताल में उपचाराधीन चार मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव रही है. इनमें ऊना जिला के तब्लीगी जमात से जुड़े दो लोग स्वस्थ हो गए हैं. इनकी दूसरी जांच रिपोर्ट भी निगेटिव पाई गई है.

सोलन से जांच के लिए भेजे गए 122 सैंपल निगेटिव आए है. खास बात यह है कि भेजे गए इन 122 सैंपलों में से ईएसआई अस्पताल काठा में उपचाराधीन दो कोरोना वायरस के मरीजों के सैंपल भी निगेटिव आए हैं, जबकि दो मरीज ब्रुकलिन अस्पताल के कर्मियों का पहले चरण में भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है.

बता दें कि कोरोना वायरस (कोविड-19) को लेकर जिलाभर से रोजाना सैंपलिंग की जा रही है. यह सैंपल जांच के लिए केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली व आईजीएमसी शिमला भेजे जा रहे है. शुक्रवार को भी जिलाभर से 122 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे. इनकी रिपोर्ट शाम करीब साढ़े सात बजे आई है.

जानकारी के अनुसार इन 122 लोगों में से 103 तब्लीगी जमात से संबंधित लोग हैं, जबकि 2 सैंपल ईएसआई अस्पताल काठा (बद्दी) में उपचाराधीन कोरोना वायरस के मरीजों के है. हालांकि, दो मरीजों की पहले चरण में कई गई सैंपलों की जांच में यह निगेटिव आए थे, लेकिन इन दो के सैंपल जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुनः जांच के लिए भेजे गए है.

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन के गुप्ता का कहना है कि शुक्रवार को 122 सैंपल जांच के लिए भेजे गए है. इन 122 सैम्पलों में से 103 सैम्पल तब्लीगी जमात से संबंधित लोगों के है, जो पुनः जांच के लिए भेजे गए थे, जबकि 2 व्यक्ति जो ईएसआई अस्पताल काठा में उपचाराधीन मरीजों के है और एक सैंपल सांस सम्बंधित, 12 सैम्पल खांसी, जुकाम, बुखार व तीन सैम्पल स्वास्थ्य कर्मियों के थे. इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

प्रदेश में अबतक 4226 लोगों की जांच की जा चुकी है. इनमें 4043 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं, पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 8985 लोगों को सुरक्षा के दृष्टिगत निगरानी में रखा है. 5684 लोगों ने 28 दिनों की निगरानी अवधि पूरी कर ली है और 3301 लोगों को निगरानी में रखा गया है.

ये भी पढ़ें: मंत्री सैजल ने कसौली के ग्रामीणों को बाांटे मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने का भी किया आग्रह

सोलन : देवभूमि में करीब पांच दिनों में एकमात्र नया मामला आया है. वहीं, वीरवार को दोपहर में एक साथ जब 7 लोग रिकवर होकर बद्दी के काठा अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे तो माहौल सुकून देने वाला था. वहीं, आज शाम की ताजा रिपोर्ट में 4 अन्य व्यक्तियों ने कोरोना को हरा दिया है.

बद्दी के अस्पताल में उपचाराधीन चार मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव रही है. इनमें ऊना जिला के तब्लीगी जमात से जुड़े दो लोग स्वस्थ हो गए हैं. इनकी दूसरी जांच रिपोर्ट भी निगेटिव पाई गई है.

सोलन से जांच के लिए भेजे गए 122 सैंपल निगेटिव आए है. खास बात यह है कि भेजे गए इन 122 सैंपलों में से ईएसआई अस्पताल काठा में उपचाराधीन दो कोरोना वायरस के मरीजों के सैंपल भी निगेटिव आए हैं, जबकि दो मरीज ब्रुकलिन अस्पताल के कर्मियों का पहले चरण में भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है.

बता दें कि कोरोना वायरस (कोविड-19) को लेकर जिलाभर से रोजाना सैंपलिंग की जा रही है. यह सैंपल जांच के लिए केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली व आईजीएमसी शिमला भेजे जा रहे है. शुक्रवार को भी जिलाभर से 122 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे. इनकी रिपोर्ट शाम करीब साढ़े सात बजे आई है.

जानकारी के अनुसार इन 122 लोगों में से 103 तब्लीगी जमात से संबंधित लोग हैं, जबकि 2 सैंपल ईएसआई अस्पताल काठा (बद्दी) में उपचाराधीन कोरोना वायरस के मरीजों के है. हालांकि, दो मरीजों की पहले चरण में कई गई सैंपलों की जांच में यह निगेटिव आए थे, लेकिन इन दो के सैंपल जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुनः जांच के लिए भेजे गए है.

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन के गुप्ता का कहना है कि शुक्रवार को 122 सैंपल जांच के लिए भेजे गए है. इन 122 सैम्पलों में से 103 सैम्पल तब्लीगी जमात से संबंधित लोगों के है, जो पुनः जांच के लिए भेजे गए थे, जबकि 2 व्यक्ति जो ईएसआई अस्पताल काठा में उपचाराधीन मरीजों के है और एक सैंपल सांस सम्बंधित, 12 सैम्पल खांसी, जुकाम, बुखार व तीन सैम्पल स्वास्थ्य कर्मियों के थे. इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

प्रदेश में अबतक 4226 लोगों की जांच की जा चुकी है. इनमें 4043 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं, पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 8985 लोगों को सुरक्षा के दृष्टिगत निगरानी में रखा है. 5684 लोगों ने 28 दिनों की निगरानी अवधि पूरी कर ली है और 3301 लोगों को निगरानी में रखा गया है.

ये भी पढ़ें: मंत्री सैजल ने कसौली के ग्रामीणों को बाांटे मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने का भी किया आग्रह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.