सोलन: आज पूरा देश 72वां भारतीय सेना दिवस मना रहा है, इस में भारतीय सेना का योगदान अतुलनीय है. देश के लिए मर मिटने वाले सैनिकों की वजह से ही इस देश की अखण्डता बनी हुई है. इस देश के सैनिक पूरी रात जगे रहते हैं. ताकि हम सो सकें. 72वां भारतीय सेना दिवस के उपलक्ष्य पर ईटीवी भारत आपको आज एक ऐसे व्यक्ति से रुबरु करवाएगा, जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध मे भाग लिया था.
सोलन के रहने वाले भारतीय सेना से रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप खन्ना ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए युवाओं को भारतीय सेना में आकर देश और प्रदेश की सेवा करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना में आकर वह अपने देश का ही नहीं अपने प्रदेश और गांव का नाम भी रोशन कर सकते हैं. उनका कहना है कि उनके पिता बचपन से चाहते थे कि वह भारतीय सेना में जाए और देश सेवा करें उन्होंने बताया कि उनके दादा और परदादा भी पहले और दूसरे विश्वयुद्ध में भाग ले चुके हैं.
हिमाचल के नौजवान ने हर बार देश के लिए दी है कुर्बानी
प्रदीप खन्ना ने कहा कि देश में जब भी युद्ध जैसी बात आई है, तब हिमाचल के नौजवान हमेशा आगे रहे हैं. हिमाचल के युवाओं में देश सेवा करने का जो जज्बा है, वह आज भी कायम है. उन्होंने कहा कि आज भी जब वह युवाओं से मिलते हैं और उनसे बातचीत करते हैं तो उन्हें यह जानकर अच्छा लगता है कि वह देश सेवा के लिए आगे आना चाहते हैं.
भारतीय सेना में आना गौरव की बात
प्रदीप खन्ना ने कहा कि भारतीय सेना में आना गौरव की बात है कि आप अपने राष्ट्र को आगे बढ़ाने के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल एक ऐसा प्रदेश है, जहां का हर एक युवा भारतीय सेना में आकर अपनी सेवाएं देना चाहता है.
आज के युवाओं में दिखता है देश सेवा करने का जोश
प्रदीप खन्ना ने कहा कि जिस तरह का माहौल आज युवाओं में देखने को है और युवाओं में जो जोश है, उसको देख कर लगता है कि अपने देश के लिए कुछ करना चाहते हैं, भारतीय सेना की बात हो या फिर आईएएस या आईपीएस बन कर देश सेवा करने की उन्होंने कहा कि देश का युवा जागरूक है और अपने देश के लिए कुछ कर गुजरने की चाह रखता है.
नशे से युवा रहे दूर
प्रदीप खन्ना ने कहा कि प्रदेश में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है, जिसके लिए सभी को आगे आकर एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी. देश का युवा इसकी लत में पड़ेगा तो देश अंधकार की तरफ जाएगा. उन्होंने प्रदेश के युवाओं और उनके माता-पिता से अपील की है कि इस नशे की जड़ को एक साथ मिलकर उखाड़ फेंके ताकि देश का युवा आगे बढ़ सके.