सोलन: आखिरकार बद्दी चिकित्सालय के भवन का निर्माण कार्य दस सालों के लंबे इंतजार के बाद चालू हो गया है. दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने भूमि पूजन करने के बाद विधिवत रूप से निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. इससे पहले वर्ष 2010 में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव बिंदल व 2016 में ठाकुर कौल सिंह ने निर्माण कार्य के लिए नींव का पत्थर रखा था.
बुधवार सुबह साढ़े 9 बजे दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने भूमि पूजन कराया और उसके बाद गैंती चला कर उसका विधिवत रूप से निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. तीन मंजिला इस भवन पर दस करोड़ रुपये खर्चा आएगा. सरकार ने इसकी पहली दो करोड़ रुपये की किश्त जारी कर दी है.
विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने कहा कि उन्होंने 80 लाख रुपये अपने प्रयासों से स्वीकृति कराये हैं. उन्होंने कहा कि बद्दी चिकित्सालय का दर्जा तो बढ़ाया गया, लेकिन अभी तक भवन नहीं बन सका. चिकित्सालय के लिए भवन उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता में था.
इस भवन का निर्माण कार्य डेढ़ साल के भीतर तैयार हो जाएगा. जूनियर इंजीनियर गुरबचन सिंह ने बताया कि यहां पर आपरेशन थियेटर, मेटेनिटी वार्ड, ओपीडी, एमसीएच, इमरजेंसी वार्ड तैयार किये जाएंगे. पचास बेड के इस चिकित्सालय सभी आधुनिक सुविधा उपलब्ध होंगी. बता दें कि भवन का निर्माण मंगला कंस्ट्रक्शन सोलन द्वारा किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले पर सियायत गरमाई, सुधीर शर्मा ने सरकार को घेरा