ETV Bharat / state

जन आक्रोश नहीं हताशा रैली कर रही भाजपा, अब पांच साल विपक्ष में बैठने की डाले आदत: अमन सेठी - भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप

कांग्रेस सरकार द्वारा संस्थानों को डिनोटिफाई करने के फैसले के विरोध भाजपा द्वारा निकाली जा रही जन आक्रोश रैली पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अमन सेठी ने कहा कि बीजेपी जन आक्रोश नहीं हताशा रैली निकाल रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों को 5 साल तक सत्ता में रहने की आदत पड़ गई थी, लेकिन अभी ताजा-ताजा विपक्ष में बैठे हैं. ऐसे में उन्हें यह हजम नहीं हो रहा है.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अमन सेठी
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अमन सेठी
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 10:22 PM IST

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अमन सेठी.

सोलन: शनिवार को हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में भाजपा द्वारा जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया. यह जन आक्रोश रैली पूर्व की भाजपा सरकार के कार्यकाल में खोले गए संस्थानों को मौजूदा कांग्रेस सरकार द्वारा डिनोटिफाई करने के फैसले के विरोध में थी. ऐसे में लगातार भाजपा के बड़े नेता कांग्रेस सरकार पर संस्थानों को डिनोटिफाई करने पर बयानबाजी कर रहे हैं. वहीं, इस आक्रोश रैली को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अमन सेठी ने भाजपा पर निशाना साधा है.

उन्होंने कहा कि यह जन आक्रोश रैली नहीं, बल्कि हताशा भरी रैली है. सेठी ने कहा कि भाजपा के लोगों को 5 साल तक सत्ता में रहने की आदत पड़ गई थी, लेकिन अभी ताजा-ताजा विपक्ष में बैठे हैं. ऐसे में उन्हें यह हजम नहीं हो रहा है. लगातार वे लोग कांग्रेस की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर जुबानी हमले बोल रहे हैं और यह स्वाभाविक भी है क्योंकि यह उनकी हार को दर्शाता है. अमन सेठी ने कहा कि भाजपा के लोग चुनाव के समय बड़ी-बड़ी बातें करते थे कि वह मिशन रिपीट करेंगे. प्रधानमंत्री से लेकर केंद्र के बड़े मंत्री हिमाचल की गलियों में रैलियां करते रहे, लेकिन हिमाचल की जनता ने कांग्रेस का साथ दिया और उन्हें सत्ता में बिठाया. ऐसे में बीजेपी अपनी हार नहीं पचा पा रही है और लगातार कांग्रेस पर बयानबाजी कर रही है.

अमन सेठी ने कहा कि शिमला लोकसभा के सांसद और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप लगातार कांग्रेस द्वारा किए जा रहे कामों पर बयानबाजी कर रहे हैं. लेकिन, उन्हें डीसी कार्यालय में बने अपने कार्यालयों की तरफ देखना चाहिए कि वह 5 सालों में इन कार्यालयों की तरफ कितनी बार आए और कितनी बार उन्होंने जनता की जन समस्याओं को सुना. उन्होंने कहा कि जिन संस्थानों को सरकार ने डिनोटिफाई किया है, उन्हें राजनीतिक मंशा के चलते भाजपा ने अंतिम 6 महीनों के अपने कार्यकाल में खोला था और इन्हीं संस्थानों को डिनोटिफाई करके सरकार ने जनता के हितों को ध्यान में रखकर कार्य किया है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार अपने चुनावी वादों को पूरा कर रही है और अपनी 10 गारंटियों को भी कांग्रेस जल्द पूरा करेगी. अमन सेठी ने कहा कि आगामी बजट में प्रदेश के हर वर्ग का ध्यान कांग्रेस सरकार रखने वाली है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों को अब चिंतन करने की जरूरत है. उन्हें आदत डालनी चाहिए कि विपक्ष में किस तरह से कार्य किया जाता है.

ये भी पढ़ें: CM सुक्खू पर जयराम का तंज, कहा: दोस्त-मित्र बैठकर लेते हैं निर्णय, अगले दिन मुख्यमंत्री जारी कर देते हैं फरमान

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अमन सेठी.

सोलन: शनिवार को हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में भाजपा द्वारा जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया. यह जन आक्रोश रैली पूर्व की भाजपा सरकार के कार्यकाल में खोले गए संस्थानों को मौजूदा कांग्रेस सरकार द्वारा डिनोटिफाई करने के फैसले के विरोध में थी. ऐसे में लगातार भाजपा के बड़े नेता कांग्रेस सरकार पर संस्थानों को डिनोटिफाई करने पर बयानबाजी कर रहे हैं. वहीं, इस आक्रोश रैली को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अमन सेठी ने भाजपा पर निशाना साधा है.

उन्होंने कहा कि यह जन आक्रोश रैली नहीं, बल्कि हताशा भरी रैली है. सेठी ने कहा कि भाजपा के लोगों को 5 साल तक सत्ता में रहने की आदत पड़ गई थी, लेकिन अभी ताजा-ताजा विपक्ष में बैठे हैं. ऐसे में उन्हें यह हजम नहीं हो रहा है. लगातार वे लोग कांग्रेस की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर जुबानी हमले बोल रहे हैं और यह स्वाभाविक भी है क्योंकि यह उनकी हार को दर्शाता है. अमन सेठी ने कहा कि भाजपा के लोग चुनाव के समय बड़ी-बड़ी बातें करते थे कि वह मिशन रिपीट करेंगे. प्रधानमंत्री से लेकर केंद्र के बड़े मंत्री हिमाचल की गलियों में रैलियां करते रहे, लेकिन हिमाचल की जनता ने कांग्रेस का साथ दिया और उन्हें सत्ता में बिठाया. ऐसे में बीजेपी अपनी हार नहीं पचा पा रही है और लगातार कांग्रेस पर बयानबाजी कर रही है.

अमन सेठी ने कहा कि शिमला लोकसभा के सांसद और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप लगातार कांग्रेस द्वारा किए जा रहे कामों पर बयानबाजी कर रहे हैं. लेकिन, उन्हें डीसी कार्यालय में बने अपने कार्यालयों की तरफ देखना चाहिए कि वह 5 सालों में इन कार्यालयों की तरफ कितनी बार आए और कितनी बार उन्होंने जनता की जन समस्याओं को सुना. उन्होंने कहा कि जिन संस्थानों को सरकार ने डिनोटिफाई किया है, उन्हें राजनीतिक मंशा के चलते भाजपा ने अंतिम 6 महीनों के अपने कार्यकाल में खोला था और इन्हीं संस्थानों को डिनोटिफाई करके सरकार ने जनता के हितों को ध्यान में रखकर कार्य किया है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार अपने चुनावी वादों को पूरा कर रही है और अपनी 10 गारंटियों को भी कांग्रेस जल्द पूरा करेगी. अमन सेठी ने कहा कि आगामी बजट में प्रदेश के हर वर्ग का ध्यान कांग्रेस सरकार रखने वाली है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों को अब चिंतन करने की जरूरत है. उन्हें आदत डालनी चाहिए कि विपक्ष में किस तरह से कार्य किया जाता है.

ये भी पढ़ें: CM सुक्खू पर जयराम का तंज, कहा: दोस्त-मित्र बैठकर लेते हैं निर्णय, अगले दिन मुख्यमंत्री जारी कर देते हैं फरमान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.