सोलनः पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को राजनिति में बूढ़ा सिपाही समझने वाले उनके विरोधियों को शायद यह मालूम नहीं है कि आज भी वीरभद्र सिंह हिमाचल की राजनितिक दौड़ में किसी से कम नहीं हैं. उनके चाहने वालों से लेकर बड़े-बड़े नेता आज भी उन्हें राजनीति का गुरु मानते हैं.
राजनीति को त्यागने के एक वाक्य ने पूरे हिमाचल सहित देश के बाहरी प्रदेशों में भी सियासत को गर्म कर दिया था. गौर रहे कि उनके राजनिति छोड़ने के एक बयान पर यू-टर्न लगते ही प्रदेशभर के कांग्रेस नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से नजदीकी बनाना शुरू कर दी है.
2022 के विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा
कांग्रेस के पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर ने भी कुठाड़ राजमहल में वीरभद्र सिंह से मुलाकात की. जानकारी के अनुसार इस मुलाकात में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने 2022 के विधानसभा चुनावों में एक बार फिर कांग्रेस पार्टी को भारी मतों से जीत हासिल करने को लेकर चर्चा की.
पुरानी यादों पर लगाए ठहाके
मुलाकत के दौरान दोनों नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री से 2022 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की कमान संभालने का आग्रह किया. सभी अपनी पुरानी यादों को हंसते हुए याद करते नजर आए.
ये भी पढ़ेंः- परिवहन विभाग नें लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक, दिलवाई शपथ