सोलन: जिला परिषद चुनाव जिला में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. 17 वार्डों में हुए चुनावों में कांग्रेस को 2 ही सीट मिली है. ऐसे में कांग्रेस को मिली हार पर पूर्व मंत्री व सोलन विधायक कर्नल धनीराम शांडिल ने संगठन पर हार ठीकरा फोड़ दिया है.
विधायक कर्नल धनीराम शांडिल का कहना है कि हर चुनाव सभी पार्टियों के लिए चुनौती होती है. हर बार चुनाव में किसी एक पार्टी को हार का सामना करना पड़ता है. संगठन में कहीं ना कहीं कमी रह गई, इस वजह से जिला परिषद चुनाव में तैयारी सही से नहीं हो पाई. कांग्रेस पार्टी में आपसी तालमेल ना होना ही हार का कारण बना है. इस बार शायद यही हुआ कि रणनीति बनाने में कांग्रेस में कमी रह गई.
टिकट देने में संगठन से हुई गलती
शांडिल ने कहा कि जिला परिषद चुनावों में टिकट देने में कहीं ना कहीं संगठन से गलती हुई है. पूरे जिला में निर्दलीय लड़ रहे उम्मीदवारों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. चाहे वह कांग्रेस हो या फिर भाजपा के. अब पंचायती राज चुनाव में भी लोग विकास की सुगंध को देखते हैं. जो विकास करता है, लोगों के बीच में रहता है, जनता उसे ही अपना मत देते हैं.
17 वार्डों में से 2 वार्ड ही जीत पाई कांग्रेस
दो जिला परिषद के 17 वार्डों में मात्र 2 सीट मिलने पर पूर्व मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल का कहना है कि पंचायती राज चुनाव में विकास को देखते हुए उम्मीदवार को जनमत मिलना चाहिए, जो कि इस बार हुआ भी है. रणनीति बनाकर विचार-विमर्श करके बागी हुए नेताओं को मनाने का प्रयास किया जाएगा.
पढ़ें: देवभूमि में आया ऐसा बवंडर, राजनीति की भेंट चढ़ गया IGMC का लंगर