सोलनः बीते दिनों सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें एक नवजात शिशु के पिता ने आरोप लगाए था कि डॉक्टर शराब पीकर ड्यूटी देने आए थे. वहीं उस मामले को लेकर खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और स्वास्थ्य मंत्री ने भी जांच के आदेश दिए थे. वहीं, अब इस मामले को लेकर अब सोलन अस्पताल के एमएस डॉ श्याम लाल वर्मा को जांच करने के आदेश दिए गए हैं.
मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत दर्ज
बातचीत के दौरान क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के एमएस डॉ. श्याम लाल वर्मा ने बताया कि उनके ज्वॉइन करने से पहले अस्पताल में एक मामला सामने आया था जिसके बारे में उन्हें जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पोर्टल (सेवा संकल्प हेल्पलाइन 1100) पर शिकायतकर्ता की ओर से इस मामले को लेकर शिकायत की गई है कि डॉक्टर द्वारा नवजात शिशु के मामले में लापरवाही बरती गई है.
दोषी पर तुरंत प्रभाव में होगी कार्रवाई
एमएस ने बताया कि इस मामले से सम्बंधित डॉक्टर से भी उन्होंने बात की है और इस मामले में जानकारी हासिल की है. एमएस डॉ. श्याम लाल वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज होने के बाद इस मामले पर जांच शुरू की जा चुकी है और जो कोई भी इस मामले में दोषी होगा उस पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में एक नवजात बच्चे के पिता ने आरोप लगाए थे कि उसके नवजात बेटा कई घंटों से बिस्तर पर पड़ा है, लेकिन अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने उसका चेकअप नहीं किया. बच्चे के पिता ने डॉक्टर पर शराब पीकर ड्यूटी करने के आरोप लगाए थे.
ये भी पढ़ें- आसमान में छाए बादल, प्रदेश में बारिश-ओलावृष्टि को लेकर जारी किया गया येलो अलर्ट