सोलन: नौणी विश्विद्यालय के 12वें दीक्षांत समारोह के दौरान प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल हंसते हुए सीएम सुक्खू को तंज कसते हुए नजर आए. दरअसल, प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा रोजगार की तरफ न जाकर स्वरोजगार की तरफ आगे बढ़े. इसको लेकर सरकार विभिन्न योजनाए ला रही है. प्रदेश की अर्थव्यवस्था ठीक नहीं है और कर्ज का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है,और अब तो केंद्र भी हाथ पीछे खेंच रहा है. इसी बात को लेकर राज्यपाल ने तंज कसते हुए कहा कि बहुत तो आपको बाद में देंगे, लेकिन आप आज अपनी तरफ से गोल्ड मेडलिस्ट बच्चो को ही कुछ दे देते.
दरअसल, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल मंच पर आए तो उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री के सुविचारों का सम्मान करते है, लेकिन इसके बाद राज्यपाल ने तंज कसते हुए कहा कि बहुत तो आपको बाद में देंगे, लेकिन आप आज अपनी तरफ से गोल्ड मेडलिस्ट बच्चो को ही कुछ दे देते. उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार युवाओं के लिए बेहतरीन योजनाएं चला रही है ऐसे में युवाओं को इसका लाभ उठाना चाहिए. वहीं, राज्यपाल का संबोधन के बाद सीएम ने मंच से कहा कि वे राज्यपाल की बातों का सम्मान करते हैं,ऐसे में वे गोल्ड मेडलिस्ट बच्चों को दस दस हजार देने की घोषणा करते हैं.
शीर्ष नेतृत्व भी आएगा एक साल के जश्न में: सीएम सुक्खू ने कहा कि 11 दिसंबर को सरकार का 1 साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है. ऐसे में उन्होंने शेष नेतृत्व को इसका निमंत्रण दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा अगर इसको लेकर विरोध कर रही है तो लोकतंत्र में सब का अधिकार है कि वह विरोध कर सकते हैं. प्रदेश सरकार युवाओ को रोजगार की तरफ नहीं स्वरोजगार की तरफ ले जाना चाहती है. इसी के साथ युवाओ को प्राकृतिक खेती के साथ जोड़ा जाए, इसके लिए बजट में भी प्रावधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर खेती नेचुरल होगी तो उसके उत्पाद के रेट भी ज्यादा होंगे. सुक्खू ने कहा कि शिक्षा की क्वालिटी में सुधार करने के लिए सरकार कार्य कर रही है.
टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सरकार कर रही कार्य: सीएम ने कहा कि पानी के जितने भी हमारे पुराने सोर्स हैं, प्राकृतिक संपदा है, उसे संजोने का कार्य करना बहुत जरूरी है. वहीं टूरिज्म को बढ़ावा देकर भी प्रदेश अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर करने का प्रयास करेगा. उन्होंने कहा कि हमें एक ऐसा प्रदेश बनाना है, जिसमे पहले तो प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना है और जब अर्थव्यवस्था पटरी पर आएगी आने वाले 10 साल में हिमाचल प्रदेश हिंदुस्तान का सबसे समृद्ध और अमीर राज्य बनेगा.
ये भी पढ़ें: नौणी विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह, राज्यपाल और सीएम ने 1311 मेधावियों को बांटीं डिग्रियां