सोलन: सीएम जयराम ठाकुर ने अर्की विधानसभा क्षेत्र को विकास परियोजनाओं की सौगात दी है. सीएम जयराम ने चौगान मैदान में 41.33 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए. इसके बाद सीएम ने एक जनसभा को भी संबोधित किया.
सीएम जयराम ठाकुर ने दाड़लाघाट में बीडीओ कार्यालय, जयनगर में लोक निर्माण विभाग का उपमंडल कार्यालय और कुनिहार में जल शक्ति विभाग का उपमंडल कार्यालय खोलने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोलन जिला के अर्की विधानसभा क्षेत्र के दाड़लाघाट में खंड विकास अधिकारी कार्यालय (बीडीओ) खोलने की भी घोषणा की. इससे क्षेत्र के लोगों को सुविधा प्राप्त होगी.
जयराम ठाकुर ने 28.84 करोड़ रुपये लागत की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण किए, जिनमें 3.15 करोड़ रुपये का समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन (लेवल-4) दाड़लाघाट, दिगल में 7.12 करोड़ रुपये लागत से निर्मित राजकीय महाविद्यालय भवन, 2.37 करोड़ रुपये की लागत से अर्की खरड़हट्टी सड़क और 16.20 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित कुनिहार बेंज-की-हट्टी शेली ब्रहमपुखर सड़क शामिल है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान अर्की क्षेत्र के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण समर्थन दिया है, जिसके लिए नेतृत्व सदैव क्षेत्र के लोगों का आभारी रहेगा. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी से देश और राज्य के लोगों की दिनचर्या पर विपरित प्रभाव पड़ा है. उन्होंने लोगों से कोविड उपयुक्त व्यवहार का सख्ती पालन करने का आग्रह किया, क्योंकि महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है.
सीएम ने पूर्व राज्य सरकार को स्वास्थ्य क्षेत्र पर ध्यान न देने के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि राज्य में ऑक्सीजन के सिर्फ दो प्लांट थे, जबकि आज प्रदेश में 10 ऑक्सीजन संयंत्र कार्यशील हैं. 28 शीघ्र ही स्थापित किए जा रहे हैं. उन्होंने देश में कोविड की स्थिति को प्रभावी तरीके से संभालने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया.
सीएम ने कहा कि महामारी के दौरान राज्य सरकार ने अर्की विधानसभा क्षेत्र में वर्चुअल माध्यम से लगभग 103 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए. इस मौके पर सांसद और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने अर्की विधानसभा क्षेत्र के लिए लगभग 42 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं को समर्पित करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया.
ये भी पढ़ें: 61492 करोड़ के कर्ज में डूबा हिमाचल, राज्य सरकार नहीं वसूल पाई 437 करोड़ का टैक्स