शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ने हादसे की जानकारी साझा की है. सीएम ने बताया कि ये बिल्डिंग सड़क के लेवल पर थी और भवन की फाउंडेशन निकलने की वजह से बिल्डिंग गिरने की जानकारी है. सीएम ने कहा कि हादसे के दौरान सेना के 30 जवान और सात अन्य लोग बिल्डिंग में जलपान के लिए बैठे थे.
मुख्यमंत्री ने बताया कि असम राइफल्स के जवान ड्ग्शाई के रहने वाले थे और जलपान के लिए निकले थे. मामले की पूरी जानकारी अभी जुटानी बाकि है. सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि पंचकूला और सून्नी से एनडीआरएफ की टीम मौके पर बुलाई गई है. पंचकुला की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्कयू ऑपरेशन में जुट गई है. जबकि स्थानीय पुलिस प्रशासन पहले से ही राहत बचाव कार्य में जुटा है.
सीएम ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए एमएमयू अस्पताल में भेजा गया है. मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई की भवन में बचे हुए 12 जवान और दो सिविलियन्स जल्द सुरक्षित निकाल लिए जाएंगे और रेस्कयू ऑपरेशन करीब एक से दो घंटे में पूरा कर लिया जाएगा.