सोलन: मंगलवार को दिल्ली दौरे से वापिस लौटते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हेलीकॉप्टर की सोलन में आपात लैंडिंग की गई. शिमला में मौसम खराब होने के चलते पहले नौणी हैलीपेड पर मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर को उतारा जाना था, लेकिन वहां पर भी लैडिंग न हो पाने के बाद बसाल हैलीपेड पर मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर की लैंडिग करवाई गई.
लैंडिंग के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कुछ देर के लिए सोलन के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में रुके. सीएम के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में पहुंचने की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में भाजपा नेता वहां पहुंचे और मुख्यमंत्री से मुलाकात की.
बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज दिल्ली प्रवास पर थे. इस दौरान सीएम जयराम ने दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष (कार्यकारी) जेपी नड्डा समेत प्रदेश के चारों सांसदों और 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह से मुलाकात की. दिल्ली पहुंचने पर सभी सांसदों ने मुख्यमंत्री जयराम का स्वागत किया, जिसके लिए मुख्यमंत्री ने चारों सांसदों का आभार जताया. वहीं, सभी लोगों को उनकी जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दी.