ETV Bharat / state

हिमाचल महिला आयोग की अध्यक्षा डेजी ठाकुर ने बद्दी महिला थाने का किया निरीक्षण

हिमाचल महिला आयोग की अध्यक्षा डेजी ठाकुर ने बुधवार को बद्दी में महिला थाने का निरीक्षण किया. डेजी ठाकुर ने बद्दी महिला थाना के भवन का जल्द निर्माण करवाने के लिए सरकार से बातचीत करने आश्वासन दिया. डेजी ठाकुर ने थाना प्रभारी से कहा कि उद्योगों में अभी महिला यौन शोषण कमेटी का गठन ना होने पर वह बीबीएनआईए के पदाधिकारियों से मिलेंगे. उनकी प्राथमिकता रहेगी की हर उद्योग में महिला यौन शोषण कमेटी का गठन करवाया जाए.

author img

By

Published : May 26, 2021, 10:28 PM IST

chairperson -of-himachal-women-commission
फोटो.

बद्दी: हिमाचल महिला आयोग की अध्यक्षा डेजी ठाकुर ने बुधवार को बद्दी में महिला थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान डेजी ठाकुर ने थाना प्रभारी से औद्योगिक क्षेत्र में महिला कामगारों के समक्ष आने वाली समस्याओं पर विचार विमर्श किया.

हिमाचल महिला आयोग की अध्यक्षा डेजी ठाकुर ने बद्दी महिला थाना के भवन का जल्द निर्माण करवाने के लिए सरकार से बातचीत करने आश्वासन दिया. डेजी ठाकुर ने थाना प्रभारी से कहा कि उद्योगों में अभी महिला यौन शोषण कमेटी का गठन ना होने पर वह बीबीएनआईए के पदाधिकारियों से मिलेंगे. उनकी प्राथमिकता रहेगी की हर उद्योग में महिला यौन शोषण कमेटी का गठन करवाया जाए.

उन्होंने कहा कि महिला कामगारों को अगर किसी प्रकार की कोई समस्या है तो वह 9805520097 और 9805520097 पर संपर्क कर सकती हैं. इसके अलावा कोराना संक्रमण में गर्भवती महिलाएं राष्ट्रीय महिला आयोग के फोन नंबर 9354954224 पर संपर्क कर सकती हैं. वहां से संबंधित राज्य के महिला आयोग को सूचित किया जाता है. अगर महिला हिमाचल की होगी तो वो उसकी सहायता के लिए आगे आएंगी.

ब्लैक फंगस महामारी से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार: डॉ. राजीव सैजल

बद्दी: हिमाचल महिला आयोग की अध्यक्षा डेजी ठाकुर ने बुधवार को बद्दी में महिला थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान डेजी ठाकुर ने थाना प्रभारी से औद्योगिक क्षेत्र में महिला कामगारों के समक्ष आने वाली समस्याओं पर विचार विमर्श किया.

हिमाचल महिला आयोग की अध्यक्षा डेजी ठाकुर ने बद्दी महिला थाना के भवन का जल्द निर्माण करवाने के लिए सरकार से बातचीत करने आश्वासन दिया. डेजी ठाकुर ने थाना प्रभारी से कहा कि उद्योगों में अभी महिला यौन शोषण कमेटी का गठन ना होने पर वह बीबीएनआईए के पदाधिकारियों से मिलेंगे. उनकी प्राथमिकता रहेगी की हर उद्योग में महिला यौन शोषण कमेटी का गठन करवाया जाए.

उन्होंने कहा कि महिला कामगारों को अगर किसी प्रकार की कोई समस्या है तो वह 9805520097 और 9805520097 पर संपर्क कर सकती हैं. इसके अलावा कोराना संक्रमण में गर्भवती महिलाएं राष्ट्रीय महिला आयोग के फोन नंबर 9354954224 पर संपर्क कर सकती हैं. वहां से संबंधित राज्य के महिला आयोग को सूचित किया जाता है. अगर महिला हिमाचल की होगी तो वो उसकी सहायता के लिए आगे आएंगी.

ब्लैक फंगस महामारी से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार: डॉ. राजीव सैजल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.