सोलनः राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सोलन में विद्या और ज्ञान की देवी मां सरस्वती का महापर्व बसंत पंचमी का जिला स्तरीय कार्यक्रम पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया. इस कार्यक्रम में वैदिक मंत्रोउच्चारण के बीच संस्कत के विद्वानों एवं विद्यार्थियों ने मां सरस्वती की संस्कृत श्लोकों से स्तुती की. इस अवसर पर पारंपरिक विधि से पूजा अर्चना और यज्ञ का आयोजन किया गया.
इस दौरान उपस्थित लोगों ने विद्या, वाणील और संगीत की देवी मां शारदा से ज्ञान की कामना की. आज के इस अवसर पर सभी ने यह प्रण लिया कि वह ज्ञान अर्जन कर विनम्रता पूर्वक ज्ञान बांटे और ज्ञान के अहंकार में अपना बौद्विक विकास रोक दे. वहीं, इस अवसर पर संगीत प्रेमियों ने स्वर की देवी मां सरस्वती का गीत संगीत एवं वाद्य यंत्र वादन से मां का गुणगान किया.
'मां सरस्वती विद्या, ज्ञान और वाणी देती है'
हिमाचल संस्कृत अकादमी के सचिव डॉ. केशवा नंद कौशल ने बताया कि विद्या व ज्ञान की देवी मां सरस्वती के प्रमुख दिवस पर संस्कृत महाविद्यालय में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की. उन्होंने कहा कि मां सरस्वती विद्या, ज्ञान और वाणी देती है यदि ये ना हो तो मनुष्य का जीवन सुंदर नहीं होता.
वहीं, विद्यार्थियों ने बताया कि उन्होंने मां सरस्वती की उपासना कर अपने लिए विद्या ज्ञान की कामना की है. साथ ही नये सत्र से पहले मां सरसवती की पूजा अर्चना कर अपने बेहतर भविष्य की कामना की है.
ये भी पढ़ेंः- आनी खंड की लफाली पंचायत में बिजली के खंभे के नीचे से हुआ विस्फोट, निकला लावे जैसा पदार्थ