सोलन: जिला सोलन के सुबाथू क्षेत्र के जाडला में 2 मई को 38 वर्षीय धर्म सिंह नाम के एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई (Person died in Jadla of Subathu) थी. अब इस मामले में धर्म सिंह के परिवार ने हत्या के आरोप लगाए हैं. मृतक कालू उर्फ धर्म सिंह के परिजनों का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में की थी, लेकिन अभी तक इम मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग उठाई है.
परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप: रविवार को सोलन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मृतक धर्म सिंह की बहन यशोदा ने बताया कि उनके भाई की हत्या हुई है और इस मामले में अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. उन्होंने बताया कि परिजनों ने इस मामले में पुलिस चौकी सुबाथू में शिकायत भी दर्ज करवाई थी. जब मामले की जांच हुई तो पुलिस ने उन्हें बताया की ज्यादा शराब पीने के चलते कालू गिर गया था, जिसके चलते उसे गहरी चोटें आई और उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट में कहीं भी शराब के सेवन की बात नहीं है. ऐसे में उनके भाई की हत्या हुई है.
CM से लेकर DGP तक लगाई गुहार: जब इस मामले में परिजनों को न्याय नहीं मिला तो वे उपायुक्त सोलन और एसपी सोलन से मिले. जिसके बाद उनके द्वारा इस मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए जांच करने के आदेश दिए गए. लेकिन तब भी परिजनों को लगा कि मामले में ढील बरती जा रही है. बाद में परिजन इस मामले को लेकर सीएम जयराम ठाकुर और डीजीपी संजय कुंडू से भी मिले. लेकिन परिजनों का आरोप है कि अभी तक इस मामले में उन्हें इंसाफ नहीं मिला है. (Death of person in jadla of subathu).
ये है मामला: बता दें कि कालू 2 मई को शादी के एक कार्यक्रम में अपने दोस्तों के साथ गया था. लेकिन देर रात को घरवालों को सूचना मिली कि वो सड़क किनारे गिरा हुआ है और उसे चोटें आई हैं. जिसके बाद उसे इलाज के लिए पहले सोलन फिर पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया गया. जहां 5 मई को उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में मृतक के दोस्तों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया था, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई हुई है. (Dharam Singh murder case).
ये भी पढ़ें: नूरपुर में विवाहिता ने की खुदकुशी, परिजनों की शिकायत पर पति समेत 3 पर केस दर्ज