सोलन: कालका-शिमला एनएच पर सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर घायल हो गए. हादसा एनएच पर सलोगड़ा के समीप कार पलटने से पेश आया. इसमें कार एनएच से साथ लगते अश्वनी खड्ड संपर्क मार्ग पर जा गिरी.
स्थानीय लोगों ने घायलों को सोलन अस्पताल पहुंचाया. यहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य दो लोगों को आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया है. इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
कंडाघाट से सोलन की तरफ आ रही थी कार
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में ले लिया है. सभी घायल एक परिवार के थे जिसमें मां की मौत हो गई है, जबकि पिता और बेटा गंभीर घायल हैं. पुलिस के अनुसार कंडाघाट से सोलन की तरफ आ रही एक कार शनिवार शाम सलोगड़ा के समीप पलटकर संपर्क मार्ग पर गिर गई.
घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया
स्थानीय लोगों ने घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया. यहां पर सुषमा निवासी कंडाघाट ने दम तोड़ दिया, जबकि पिता राजकुमार और बेटा बिंदेश गंभीर घायल हो गए. इन्हें इलाज के लिए आईजीएमसी रेफर कर दिया.
हादसे में एक महिला की मौत
पुलिस ने मामला दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है. मामले की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने की है. उन्होंने बताया कि इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि दो घायलों को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है.