सोलन: जिले के नाहन- कुमारहट्टी रोड पर एक ढाबे की बिल्डिंग गिरने से करीब 25 लोगों के दबे हुए हैं, जबकि 23 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है. इस हादसे में तीन लोगों के मौत हो गई है. अभी भी करीब 14 लोग मलबे के नीचे दबे हुए हैं.
मौके पर जिला प्रशासन की टीम और स्थानीय लोग राहत बचाव कार्य में जुटे हैं. मलबे में भारतीय सेना के जवान भी दबे हुए हैं. जानकारी के अनुसार असम राइफल के 30 जवान ढाबे में खाना खाने रुके थे और 7 अन्य लोग भी उस दौरान ढाबे में मौजूद थे.
हादसे में ढाबा मालिक की पत्नी, सेना के जवान समेत एक अन्य स्थानीय की मौत हो गई है. सीएम जयराम ठाकुर ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं. राहत और बचाव कार्य के लिए बुलाई गई एनडीआरएफ की टीम पंचकुला से पहुंच चुकी है. बारिश के कारण राहत कार्य प्रभावित हो रहा है.
एएसपी शिवकुमार शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद भी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं और कुछ लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है. घायलों को इलाज के लिए एमएमयू अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बता दें कि कि सोलन में भारी बारिश का कहर जारी है और ये भवन भी भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुआ है.