सोलन: क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में आज कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई जानी थी. लेकिन अस्पताल प्रशासन की लापरवाही का आलम यह है कि डोज लगाने के लिए मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ा. दरअसल, 10 बजे से अस्पताल में वैक्सीनेशन का कार्य शुरू होना था, लेकिन 11:30 बजे तक अस्पताल में सिर्फ मौके पर वैक्सीन लगाने के लिए नर्स ही मौजूद थी. वैक्सीनेशन से पहले होने वाले रजिस्ट्रेशन या एंट्री करने के लिए कोई ऑपरेटर मौजूद नहीं था. बूस्टर डोज लेने पहुंचे लोगों के मुताबिक वो करीब डेढ़ घंटे से अस्पताल में इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक बूस्टर डोज लगाने के लिए कोई भी कार्य शुरू नहीं किया गया है.
अस्पताल में वैक्सीन लगाने आई दंपति का कहना था कि वे कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. लेकिन, उन्हें डेढ़ घंटा तक सिर्फ रजिस्ट्रेशन के लिए इंतजार करना पड़ा. उन्होंने कहा कि यदि अस्पताल प्रशासन इसी तरह से लापरवाही बरतता रहेगा तो लोगों का इलाज कैसे होगा. वहीं, सिरमौर निवासी सुशील अपनी बेटी को वैक्सीन लगाने के लिए सोलन पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि वे यहां सुबह 9:30 बजे पहुंच गए थे, लेकिन अस्पताल में 2 घंटे से ज्यादा समय तक वे अपनी बारी का इंतजार करते रहे. क्योंकि मौके पर कोई मौजूद नहीं था.
जब मीडिया मौके पर पहुंचा तो उसके बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और मौके पर डाटा एंट्री ऑपरेटर को तैनात करने की बात कही. वैक्सीन का कार्य देख रहे डॉ. गगनदीप ने कहा कि मौके पर जाने के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर को कहा गया है. जल्द वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो जाएगा. बता दें कि सोलन जिले में स्वास्थ्य विभाग को कोरोना वैक्सीन की 5000 बूस्टर डोज मिली थीं. सोमवार से जिले के 20 केंद्रों पर टीकाकरण शुरू होना था. लेकिन पहले ही दिन अस्पताल में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर लापरवाही देखने को मिली.
ये भी पढ़ें: IGMC में उपचाराधीन पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज से मिले विक्रमादित्य सिंह, जाना कुशलक्षेम