ETV Bharat / state

अधीर रंजन के बयान पर भड़की BJYM, पुतला फूंककर जताया विरोध - पीएम केयर्स फंड

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने संसद के मानसून सत्र के दौरान शुक्रवार को पीएम केयर्स फंड में हो रही चर्चा के दौरान सांसद और वित्त कॉरपोरेट राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर पर एक विवादित टिप्पणी की थी, जिसकी आग अब हिमाचल तक पहुंच चुकी है. इसके विरोध में सोलन भाजयुमो ने अधीर रंजन चौधरी का पुतला फूंककर विरोध जताया है.

solan
solan
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 4:05 PM IST

सोलन: संसद के मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में शुक्रवार को कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने सांसद और वित्त कॉरपोरेट राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर पर एक विवादित टिप्पणी की थी. अधीर रंजन के बयान के खिलाफ बीजेपी मुखर हो गई है.

शनिवार को प्रदेशभर में बीजेपी ने प्रदर्शन कर अधीर रंजन चौधरी के बयान का विरोध किया. शनिवार को सोलन युवा मोर्चा ने सांसद अधिरंजन चौधरी का पुतला फूंक कर विरोध जताया.

वीडियो.

इस मौके पर भाजयुमो के जिला अध्यक्ष रोहित भारद्वाज ने कहा कि अनुराग ठाकुर हिमाचल ही नहीं देशभर के युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं. जिस तरह से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने उनपर विवादित टिप्पणी की है, वह सरासर गलत है. संसद में इस तरह की बात करना बिल्कुल गलत है.

उन्होंने कहा कि अधिरंजन चौधरी ने जिस अभद्र भाषा का प्रयोग किया है, उसके लिए आगे भी युवा मोर्चा इसका विरोध करेगा. उन्होंने लोकसभा स्पीकर से कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी कि सदस्यता रद्द करने की मांग की है.

बता दें कि अनुराग ठाकुर लोकसभा में पीएम केयर फंड के बारें में अपनी बात सदन में रख रहे थे. इसी बीच लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने अनुराग ठाकुर के खिलाफ एक टिप्पणी की थी. अधीर रंजन चौधरी की ये टिप्पणी सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है. लोग सोशल मीडिया पर इस टिप्पणी पर अधीर रंजन चौधरी की खूब आलोचना कर रहे हैं.

पढ़ें: लोकसभा में अनुराग ठाकुर पर अधीर रंजन की आपत्तिजनक टिप्पणी

सोलन: संसद के मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में शुक्रवार को कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने सांसद और वित्त कॉरपोरेट राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर पर एक विवादित टिप्पणी की थी. अधीर रंजन के बयान के खिलाफ बीजेपी मुखर हो गई है.

शनिवार को प्रदेशभर में बीजेपी ने प्रदर्शन कर अधीर रंजन चौधरी के बयान का विरोध किया. शनिवार को सोलन युवा मोर्चा ने सांसद अधिरंजन चौधरी का पुतला फूंक कर विरोध जताया.

वीडियो.

इस मौके पर भाजयुमो के जिला अध्यक्ष रोहित भारद्वाज ने कहा कि अनुराग ठाकुर हिमाचल ही नहीं देशभर के युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं. जिस तरह से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने उनपर विवादित टिप्पणी की है, वह सरासर गलत है. संसद में इस तरह की बात करना बिल्कुल गलत है.

उन्होंने कहा कि अधिरंजन चौधरी ने जिस अभद्र भाषा का प्रयोग किया है, उसके लिए आगे भी युवा मोर्चा इसका विरोध करेगा. उन्होंने लोकसभा स्पीकर से कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी कि सदस्यता रद्द करने की मांग की है.

बता दें कि अनुराग ठाकुर लोकसभा में पीएम केयर फंड के बारें में अपनी बात सदन में रख रहे थे. इसी बीच लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने अनुराग ठाकुर के खिलाफ एक टिप्पणी की थी. अधीर रंजन चौधरी की ये टिप्पणी सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है. लोग सोशल मीडिया पर इस टिप्पणी पर अधीर रंजन चौधरी की खूब आलोचना कर रहे हैं.

पढ़ें: लोकसभा में अनुराग ठाकुर पर अधीर रंजन की आपत्तिजनक टिप्पणी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.