ETV Bharat / state

कंडाघाट पंचायत समिति में भी बीजेपी की जीत, सोलन में अबतक 5 में से 4 सीटों पर भाजपा काबिज - सोलन चुनाव न्यूज

डाघाट में पंचायत समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए लंबी खींचतान के बाद आखिरकार भाजपा ने गठजोड़ करके इस सीट पर भी कब्जा कर लिया है. एसडीएम कंडाघाट संजीव धीमान ने बताया कि उनके पास अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए 2-2 नामांकन आये थे. जिसके बाद वोटिंग के माध्यम से 15 सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया.

BDC election kandaghat
BDC election kandaghat
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 8:16 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव होने के बाद अब भाजपा और कांग्रेस की नजर जिला परिषद व पंचायत समिति के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद पर टिकी हुई हैं. वहीं सोमवार को भाजपा ने कंडाघाट पंचायत समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सीट पर भी कब्जा कर लिया. कंडाघाट में पंचायत समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए लंबी खींचतान के बाद आखिरकार भाजपा ने गठजोड़ करके इस सीट पर भी जीत हासिल की है.

भाजपा की नीतियों को मिला जनता का समर्थन

वहीं, जिला सोलन में 5 में से 4 पंचायत समितियों पर कब्जा करने के बाद शिमला संसदीय क्षेत्र के संगठन मंत्री पुरुषोत्तम गुलेरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की कल्याणकारी नीतियों पर विश्वास जताते हुए जनता ने भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को जीत दिलाई है.

वीडियो.

अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए आये थे 2-2 नामांकन

कंडाघाट में हुए पंचायत समिति के चुनावों के बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम कंडाघाट संजीव धीमान ने बताया कि उनके पास अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए 2-2 नामांकन आये थे. जिसके बाद वोटिंग के माध्यम से 15 सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया. अध्यक्ष पद के लिए विजय ठाकुर और प्रवीण ठाकुर आमने सामने थे.

वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए राधा देवी और हेमा देवी आमने सामने थे. चुनाव नतीजे आने के बाद अध्यक्ष पद पर भाजपा समर्थित विजय ठाकुर और कांग्रेस समर्थित हेमा देवी को उपाध्यक्ष सीट पर चुना गया.

कांग्रेस के घर में भाजपा ने लगाई सेंध

कंडाघाट पंचायत समिति के हुए चुनाव में दिलचस्प बात यह रही कि जब पंचायत समिति के लिए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए चुनाव होने जा रहे थे, तो भाजपा सिर्फ सात समर्थित सदस्यों को लेकर ब्लॉक ऑफिस पहुंची थी. वहीं, कांग्रेस आठ समर्थित सदस्यों को लेकर ब्लॉक ऑफिस पहुंची थी, लेकिन चुनाव के बाद भाजपा का पलड़ा भारी देखने को मिला.

चुनाव के बाद साफ हो गया कि कहीं न कहीं कांग्रेस का अपना ही घर कमजोर था. अब भाजपा ये दावा कर रही थी कि वो पहले से ही 8 सदस्यों के साथ मिलकर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए आश्वस्त थी.

कुनिहार पंचायत समिति के चुनाव पर भाजपा की नजर

बता दें कि जिला में अभी तक भाजपा का ही बोलबाला देखने को मिला है, जिला में अब तक भाजपा जिला परिषद और 4 बीडीसी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर कब्जा कर चुकी है. अब जिला में 5-0 का स्कोर करने के लिए भाजपा की नजर कुनिहार ब्लॉक में होने वाले पंचायत समिति के चुनाव पर रहेगी.

पढ़ें: 10 फरवरी को हिमाचल सहित देशभर की 61 छावनी परिषद होंगी भंग, अभी तक नहीं हुई चुनावी घोषणा

सोलन: हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव होने के बाद अब भाजपा और कांग्रेस की नजर जिला परिषद व पंचायत समिति के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद पर टिकी हुई हैं. वहीं सोमवार को भाजपा ने कंडाघाट पंचायत समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सीट पर भी कब्जा कर लिया. कंडाघाट में पंचायत समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए लंबी खींचतान के बाद आखिरकार भाजपा ने गठजोड़ करके इस सीट पर भी जीत हासिल की है.

भाजपा की नीतियों को मिला जनता का समर्थन

वहीं, जिला सोलन में 5 में से 4 पंचायत समितियों पर कब्जा करने के बाद शिमला संसदीय क्षेत्र के संगठन मंत्री पुरुषोत्तम गुलेरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की कल्याणकारी नीतियों पर विश्वास जताते हुए जनता ने भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को जीत दिलाई है.

वीडियो.

अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए आये थे 2-2 नामांकन

कंडाघाट में हुए पंचायत समिति के चुनावों के बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम कंडाघाट संजीव धीमान ने बताया कि उनके पास अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए 2-2 नामांकन आये थे. जिसके बाद वोटिंग के माध्यम से 15 सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया. अध्यक्ष पद के लिए विजय ठाकुर और प्रवीण ठाकुर आमने सामने थे.

वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए राधा देवी और हेमा देवी आमने सामने थे. चुनाव नतीजे आने के बाद अध्यक्ष पद पर भाजपा समर्थित विजय ठाकुर और कांग्रेस समर्थित हेमा देवी को उपाध्यक्ष सीट पर चुना गया.

कांग्रेस के घर में भाजपा ने लगाई सेंध

कंडाघाट पंचायत समिति के हुए चुनाव में दिलचस्प बात यह रही कि जब पंचायत समिति के लिए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए चुनाव होने जा रहे थे, तो भाजपा सिर्फ सात समर्थित सदस्यों को लेकर ब्लॉक ऑफिस पहुंची थी. वहीं, कांग्रेस आठ समर्थित सदस्यों को लेकर ब्लॉक ऑफिस पहुंची थी, लेकिन चुनाव के बाद भाजपा का पलड़ा भारी देखने को मिला.

चुनाव के बाद साफ हो गया कि कहीं न कहीं कांग्रेस का अपना ही घर कमजोर था. अब भाजपा ये दावा कर रही थी कि वो पहले से ही 8 सदस्यों के साथ मिलकर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए आश्वस्त थी.

कुनिहार पंचायत समिति के चुनाव पर भाजपा की नजर

बता दें कि जिला में अभी तक भाजपा का ही बोलबाला देखने को मिला है, जिला में अब तक भाजपा जिला परिषद और 4 बीडीसी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर कब्जा कर चुकी है. अब जिला में 5-0 का स्कोर करने के लिए भाजपा की नजर कुनिहार ब्लॉक में होने वाले पंचायत समिति के चुनाव पर रहेगी.

पढ़ें: 10 फरवरी को हिमाचल सहित देशभर की 61 छावनी परिषद होंगी भंग, अभी तक नहीं हुई चुनावी घोषणा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.