ETV Bharat / state

BJP Solan: मिशन 2024 की तैयारी में भाजपा, घर-घर पहुंचकर प्रचार करेंगे पार्टी के नेता - राजीव सैजल

हिमाचल प्रदेश में भाजपा आगमी 2024 के चुनावों की तैयारियों में जुट गई है. सोलन में भाजपा सोलन मंडल का संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में डॉ. राजीव सैजल ने भाजपा कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनावों के लिए तैयार रहने का आह्वान किया. राजीव सैजल ने कहा कि पीएम मोदी तीसरी बार भी प्रधानमंत्री बनेंगे. (Dr Rajiv Saizal on Lok Sabha Election 2024)

Dr Rajiv Saizal on Lok Sabha Election 2024.
मिशन 2024 की तैयारियों में जुटी भाजपा.
author img

By

Published : Jun 18, 2023, 12:09 PM IST

डॉ. राजीव सैजल, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री

सोलन: देश में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए हिमाचल प्रदेश में भी भाजपा ने कवायद तेज कर दी हैं. इसी के मद्देनजर शनिवार को सोलन के कांगड़ा हमीरपुर मैत्री सभा हॉल में भाजपा सोलन मंडल का संयुक्त मोर्चा सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता हिमाचल के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ताओं को तैयार रहने की जरूरत है.

'जन-जन तक पहुंचना भाजपा का लक्ष्य': पूर्व मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि भाजपा का मकसद हर गांव, हर गली नहीं, बल्कि हर घर तक पहुंचना है, ताकि लोगों से सीधा संपर्क किया जा सके. डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि केंद्र सरकार के 9 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के लिए रहे हैं और इसी बात का नारा लोकसभा चुनाव के लिए दिया गया है. सैजल ने कहा कि बूथ सशक्तिकरण और महा जनसंपर्क अभियान की शुरुआत जिला सोलन में भी विभिन्न कार्यक्रमों के साथ हो चुकी है और इस तरह के कार्यक्रम आगे भी किए जाएंगे.

BJP Solan Conference for Lok Sabha Election 2024.
मिशन 2024 की तैयारियों में जुटी भाजपा.

ये भी पढ़ें: 19 जून को होगी सुखविंदर सरकार की कैबिनेट बैठक, इन फैसलों पर लग सकती है मुहर

मिशन 2024 की तैयारियों में भाजपा: पूर्व मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि सोलन मंडल का संयुक्त मोर्चा सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहने के लिए आह्वान किया गया. उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव देश की सुरक्षा की दृष्टि से, देश के गौरव की दृष्टि से, संस्कृति संरक्षण और गरीब उत्थान की दृष्टि से रहने वाला है ऐसे में देश की जनता भी चाहती है नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने और देश को आगे लेकर जाएं. लोकसभा चुनाव के लिए हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ सोलन में भाजपा पूरी तरह से तैयार है.

ये भी पढे़ं: सुक्खू सरकार की फजीहत करवा रहे कैबिनेट मंत्री, कोई विभाग से तो कोई दुनिया से अनजान, कोई कमेंट करके हुआ ट्रोल

डॉ. राजीव सैजल, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री

सोलन: देश में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए हिमाचल प्रदेश में भी भाजपा ने कवायद तेज कर दी हैं. इसी के मद्देनजर शनिवार को सोलन के कांगड़ा हमीरपुर मैत्री सभा हॉल में भाजपा सोलन मंडल का संयुक्त मोर्चा सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता हिमाचल के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ताओं को तैयार रहने की जरूरत है.

'जन-जन तक पहुंचना भाजपा का लक्ष्य': पूर्व मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि भाजपा का मकसद हर गांव, हर गली नहीं, बल्कि हर घर तक पहुंचना है, ताकि लोगों से सीधा संपर्क किया जा सके. डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि केंद्र सरकार के 9 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के लिए रहे हैं और इसी बात का नारा लोकसभा चुनाव के लिए दिया गया है. सैजल ने कहा कि बूथ सशक्तिकरण और महा जनसंपर्क अभियान की शुरुआत जिला सोलन में भी विभिन्न कार्यक्रमों के साथ हो चुकी है और इस तरह के कार्यक्रम आगे भी किए जाएंगे.

BJP Solan Conference for Lok Sabha Election 2024.
मिशन 2024 की तैयारियों में जुटी भाजपा.

ये भी पढ़ें: 19 जून को होगी सुखविंदर सरकार की कैबिनेट बैठक, इन फैसलों पर लग सकती है मुहर

मिशन 2024 की तैयारियों में भाजपा: पूर्व मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि सोलन मंडल का संयुक्त मोर्चा सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहने के लिए आह्वान किया गया. उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव देश की सुरक्षा की दृष्टि से, देश के गौरव की दृष्टि से, संस्कृति संरक्षण और गरीब उत्थान की दृष्टि से रहने वाला है ऐसे में देश की जनता भी चाहती है नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने और देश को आगे लेकर जाएं. लोकसभा चुनाव के लिए हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ सोलन में भाजपा पूरी तरह से तैयार है.

ये भी पढे़ं: सुक्खू सरकार की फजीहत करवा रहे कैबिनेट मंत्री, कोई विभाग से तो कोई दुनिया से अनजान, कोई कमेंट करके हुआ ट्रोल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.