सोलन: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर जगत प्रकाश नड्डा पहली बार हिमाचल दौरे पर आ रहे है. सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में बीजेपी अध्यक्ष का भव्य अभिनंदन समारोह होगा. अभिनंदन रैली में शिमला लोकसभा क्षेत्र के करीब 20000 कार्यकर्ताओं के हिस्सा लेने की उम्मीद है. अभिनंदन रैली में सूबे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री शान्ता कुमार, पूर्व बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती और प्रदेश के आला मंत्री मौजूद होंगे.
बिंदल की अगुवाई में भव्य कार्यक्रम आयोजित
हिमाचल बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद डॉ. राजीव बिंदल के नेतृत्व में सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में पहला भव्य कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है. जेपी नड्डा के अभिनंदन समारोह में करीब 20000 बीजेपी कार्यकर्ताओं के हिस्सा लेने की उम्मीद है.
यातायात व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम
ठोडो मैदान में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अभिनंदन समारोह के लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया है. शिमला क्षेत्र से रैली में आने वाले बड़े व छोटे वाहनों को चंबाघाट के समीप अंबुशा होटल के पास रोका जाएगा. वाहनों को सब्जी मंडी के पास पार्क किया जाएगा.
वहीं, नालागढ़ से आने वाले वाहनों को बाईपास चौक पर रोका जाएगा और बाद में सब्जी मंडी पार्किंग के लिए भेजा जाएगा. सिरमौर जिला से आने वाले वाहनों को अस्पताल के पास ही रोका जाएगा. बाद में सब्जी मंडी पुलिस लाइन के पास वाहनों को पार्क किया जाएग. अभिनंदन समारोह के लिए कार्यकर्ताओं को पैदल ठोडो मैदान तक पहुंचना पड़ेगा.
पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अभिनंदन समारोह के लिए हजारों की संख्या में लोग आएंग. इसके लिए पुलिस ने यातायात व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं. जेपी नड्डा की सुरक्षा व ट्रैफिक प्लान को सुचारु रूप से चलाने के लिए 270 पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा. ठोडो मैदान में 150 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे और ट्रैफिक व्यवस्था में 130 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें: बोर्ड परीक्षाओं के लिए बनेंगी नई फ्लाइंग स्क्वायड टीमें, शिक्षा निदेशालय से आदेश जारी