ETV Bharat / state

कांग्रेस पर बरसे राजनीति के ''दो डॉक्टर'', सोलन शहर को एमसी बनाने पर CM का जताया आभार

जनसभा रैली में संबोधित करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि वे 1995 में सोलन नगर पालिका के पार्षद बने थे और 2000 तक उन्होंने पार्षद के तौर पर सोलन शहर में कार्य किया. वहीं, दूसरी ओर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने भी विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष ने लोगों की चिंता नहीं की इसीलिए नगर निगम बनाने की भी उन्होंने नहीं सोची.

BJP leaders address public rally
फोटो.
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 7:53 PM IST

सोलनः जिला में आयोजित जनसभा रैली में संबोधित करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि वे 1995 में सोलन नगर पालिका के पार्षद बने थे और 2000 तक उन्होंने पार्षद के तौर पर सोलन शहर में कार्य किया. उन्होंने कहा कि सोलन को नगर निगम का दर्जा मिलना आसान नहीं था. कांग्रेस ने कई वर्षों तक सोलन के साथ अन्याय किया. उन्होंने कहा कि जब स्मार्ट सिटी बनाने की बात प्रदेश में उठी तो उस समय भी सोलन के साथ अन्याय हुआ वरना सोलन आज स्मार्ट सिटी होता. उन्होंने कहा कि भाजपा ने हर बार सोलन के विकास के लिए कार्य किया है.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने मांगा जनता का साथ

वहीं, दूसरी ओर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने भी विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष ने लोगों की चिंता नहीं की इसीलिए नगर निगम बनाने की भी उन्होंने नहीं सोची. उन्होंने कहा कि यहां के लोग कई सालों तक नगर निगम बनाने की लड़ाई लड़ते रहे लेकिन जयराम सरकार ने सत्ता में आते ही सोलन को नगर निगम बनाने की मांग को पूरा किया. वहीं उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर जिला का विकास वे लोग चाहते हैं तो उसके लिए उन्हें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हाथ मजबूत करने होंगे, जिसके लिए उन्हें एमसी चुनाव और आने वाले 2022 चुनाव में जनता को भाजपा का साथ देना होगा.

वीडियो.
एमसी चुनाव के लिए भाजपा ने की तैयारी

बता दें कि प्रदेश में आगामी दिनों में एमसी चुनाव होने वाले हैं. उसको लेकर सोलन नगर निगम में भी भाजपा ने चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी लगाए गए हैं. बात की जाए तो सोलन नगर निगम के चुनाव के लिए भाजपा ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल को चुनाव प्रभारी लगाया गया है. उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल को सह प्रभारी लगाया गया है.

विडियो.

पढ़ें: वेतन और पेंशन पर खर्च हो जाएंगे 39.42 रुपए

सोलनः जिला में आयोजित जनसभा रैली में संबोधित करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि वे 1995 में सोलन नगर पालिका के पार्षद बने थे और 2000 तक उन्होंने पार्षद के तौर पर सोलन शहर में कार्य किया. उन्होंने कहा कि सोलन को नगर निगम का दर्जा मिलना आसान नहीं था. कांग्रेस ने कई वर्षों तक सोलन के साथ अन्याय किया. उन्होंने कहा कि जब स्मार्ट सिटी बनाने की बात प्रदेश में उठी तो उस समय भी सोलन के साथ अन्याय हुआ वरना सोलन आज स्मार्ट सिटी होता. उन्होंने कहा कि भाजपा ने हर बार सोलन के विकास के लिए कार्य किया है.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने मांगा जनता का साथ

वहीं, दूसरी ओर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने भी विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष ने लोगों की चिंता नहीं की इसीलिए नगर निगम बनाने की भी उन्होंने नहीं सोची. उन्होंने कहा कि यहां के लोग कई सालों तक नगर निगम बनाने की लड़ाई लड़ते रहे लेकिन जयराम सरकार ने सत्ता में आते ही सोलन को नगर निगम बनाने की मांग को पूरा किया. वहीं उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर जिला का विकास वे लोग चाहते हैं तो उसके लिए उन्हें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हाथ मजबूत करने होंगे, जिसके लिए उन्हें एमसी चुनाव और आने वाले 2022 चुनाव में जनता को भाजपा का साथ देना होगा.

वीडियो.
एमसी चुनाव के लिए भाजपा ने की तैयारी

बता दें कि प्रदेश में आगामी दिनों में एमसी चुनाव होने वाले हैं. उसको लेकर सोलन नगर निगम में भी भाजपा ने चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी लगाए गए हैं. बात की जाए तो सोलन नगर निगम के चुनाव के लिए भाजपा ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल को चुनाव प्रभारी लगाया गया है. उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल को सह प्रभारी लगाया गया है.

विडियो.

पढ़ें: वेतन और पेंशन पर खर्च हो जाएंगे 39.42 रुपए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.