ETV Bharat / state

Heavy Rain In Solan: सोलन में बारिश से तबाही! बालद नदी पर बना बद्दी टोल बैरियर पुल टूटा, हरियाणा के लिए आवाजाही पूरी तरह से बंद - Baddi toll barrier bridge over Balad river broken

हिमाचल प्रदेश में सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में बालद नदी पर बना बद्दी टोल बैरियर पुल पूरी तरह से टूट गया है. सोलन जिले में भारी बारिश के बाद अचानक बालद नदी में जलस्तर बढ़ गया और आज सुबह पुल टूट कर बह गया. इसके अलावा कई सड़कें भी बारिश से क्षतिग्रस्त हुई हैं. (Heavy Rain In Solan)

Baddi toll barrier bridge broken after heavy rains in Solan
सोलन में बालद नदी पर बना बद्दी टोल बैरियर पुल टूटा
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 25, 2023, 9:32 AM IST

बद्दी टोल बैरियर पुल टूटने से हरियाणा के लिए आवाजाही बंद

सोलन: हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण लैंडस्लाइड और जमीन के धंसने के मामले सामने आ रहे हैं. जिला सोलन में भी बारिश भारी तबाही मचा रही है. नेशनल हाईवे समेत कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. कई रूटों पर वाहनों की आवाजाही बाधित हैं. सोलन में लगातार हो रही बारिश के चलते बार-बार विभिन्न जगहों पर लैंडस्लाइड हो रहे हैं. इसी कड़ी में आज तेज बारिश के कारण बालद नदी पर बना पुल पूरी तरह से धंस कर टूट गया है.

बद्दी टोल बैरियर पुल टूटा: मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह नदी में आए तेज बहाव के कारण बद्दी टोल बैरियर पुल पूरी तरह से टूट गया है. अब हरियाणा की ओर पैदल आवाजाही भी बिलकुल बंद हो गई है. इससे पहले औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में मढावाला में वैकल्पिक पुल भी बह गया था.

Baddi toll barrier bridge broken after heavy rains in Solan
सोलन में भारी बारिश के बाद टूटा बद्दी टोल बैरियर पुल

एनएच-105 भी क्षतिग्रस्त: जानकारी के अनुसार जिला सोलन में पिंजौर बद्दी नेशनल हाईवे-105 भी टूट चुका है. इस बरसात में सोलन जिले के तीन पुल, पहले मढावाला, फिर चरनिया और अब बद्दी टोल बैरियर पुल भी बारिश की भेंट चढ़ चुका है. बद्दी टोल बैरियर पुल के टूटने के बाद सोलन पुलिस ने ट्रैफिक को वाया कालका से कलुझींडा और कलुझींडा से बरोटीवाला की ओर फॉरवर्ड कर दिया है.

सोलन में 20 से ज्यादा सड़कें बंद: गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते सड़कों की हालत दयनीय हो चुकी है. नेशनल हाईवे भी लगातार टूटे हुए नजर आ रहे हैं. चंडीगढ़ शिमला नेशनल हाईवे-5 फिलहाल तो वाहनों के लिए बहाल है, लेकिन जगह-जगह पर लैंडस्लाइड और मलबे से यह बार-बार बाधित होता रहता है. जानकारी के अनुसार फिलहाल परवाणू से शिमला तक ट्रैफिक एनएच पर पूरी तरह से बहाल है, लेकिन बारिश होने की स्थिति में यहां पर लैंडस्लाइड होने का डर लगातार बना हुआ है. वहीं, सोलन जिले में अभी भी 20 से ज्यादा संपर्क मार्ग बंद हैं.

ये भी पढ़ें: Solan Landslide: चंडीगढ़ शिमला NH-5 पर खतरा बरकरार, सोलन में बारिश के साथ हाईवे पर लैंडस्लाइड का सिलसिला हो जाता है शुरू

बद्दी टोल बैरियर पुल टूटने से हरियाणा के लिए आवाजाही बंद

सोलन: हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण लैंडस्लाइड और जमीन के धंसने के मामले सामने आ रहे हैं. जिला सोलन में भी बारिश भारी तबाही मचा रही है. नेशनल हाईवे समेत कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. कई रूटों पर वाहनों की आवाजाही बाधित हैं. सोलन में लगातार हो रही बारिश के चलते बार-बार विभिन्न जगहों पर लैंडस्लाइड हो रहे हैं. इसी कड़ी में आज तेज बारिश के कारण बालद नदी पर बना पुल पूरी तरह से धंस कर टूट गया है.

बद्दी टोल बैरियर पुल टूटा: मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह नदी में आए तेज बहाव के कारण बद्दी टोल बैरियर पुल पूरी तरह से टूट गया है. अब हरियाणा की ओर पैदल आवाजाही भी बिलकुल बंद हो गई है. इससे पहले औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में मढावाला में वैकल्पिक पुल भी बह गया था.

Baddi toll barrier bridge broken after heavy rains in Solan
सोलन में भारी बारिश के बाद टूटा बद्दी टोल बैरियर पुल

एनएच-105 भी क्षतिग्रस्त: जानकारी के अनुसार जिला सोलन में पिंजौर बद्दी नेशनल हाईवे-105 भी टूट चुका है. इस बरसात में सोलन जिले के तीन पुल, पहले मढावाला, फिर चरनिया और अब बद्दी टोल बैरियर पुल भी बारिश की भेंट चढ़ चुका है. बद्दी टोल बैरियर पुल के टूटने के बाद सोलन पुलिस ने ट्रैफिक को वाया कालका से कलुझींडा और कलुझींडा से बरोटीवाला की ओर फॉरवर्ड कर दिया है.

सोलन में 20 से ज्यादा सड़कें बंद: गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते सड़कों की हालत दयनीय हो चुकी है. नेशनल हाईवे भी लगातार टूटे हुए नजर आ रहे हैं. चंडीगढ़ शिमला नेशनल हाईवे-5 फिलहाल तो वाहनों के लिए बहाल है, लेकिन जगह-जगह पर लैंडस्लाइड और मलबे से यह बार-बार बाधित होता रहता है. जानकारी के अनुसार फिलहाल परवाणू से शिमला तक ट्रैफिक एनएच पर पूरी तरह से बहाल है, लेकिन बारिश होने की स्थिति में यहां पर लैंडस्लाइड होने का डर लगातार बना हुआ है. वहीं, सोलन जिले में अभी भी 20 से ज्यादा संपर्क मार्ग बंद हैं.

ये भी पढ़ें: Solan Landslide: चंडीगढ़ शिमला NH-5 पर खतरा बरकरार, सोलन में बारिश के साथ हाईवे पर लैंडस्लाइड का सिलसिला हो जाता है शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.