सोलन: हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण लैंडस्लाइड और जमीन के धंसने के मामले सामने आ रहे हैं. जिला सोलन में भी बारिश भारी तबाही मचा रही है. नेशनल हाईवे समेत कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. कई रूटों पर वाहनों की आवाजाही बाधित हैं. सोलन में लगातार हो रही बारिश के चलते बार-बार विभिन्न जगहों पर लैंडस्लाइड हो रहे हैं. इसी कड़ी में आज तेज बारिश के कारण बालद नदी पर बना पुल पूरी तरह से धंस कर टूट गया है.
बद्दी टोल बैरियर पुल टूटा: मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह नदी में आए तेज बहाव के कारण बद्दी टोल बैरियर पुल पूरी तरह से टूट गया है. अब हरियाणा की ओर पैदल आवाजाही भी बिलकुल बंद हो गई है. इससे पहले औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में मढावाला में वैकल्पिक पुल भी बह गया था.
एनएच-105 भी क्षतिग्रस्त: जानकारी के अनुसार जिला सोलन में पिंजौर बद्दी नेशनल हाईवे-105 भी टूट चुका है. इस बरसात में सोलन जिले के तीन पुल, पहले मढावाला, फिर चरनिया और अब बद्दी टोल बैरियर पुल भी बारिश की भेंट चढ़ चुका है. बद्दी टोल बैरियर पुल के टूटने के बाद सोलन पुलिस ने ट्रैफिक को वाया कालका से कलुझींडा और कलुझींडा से बरोटीवाला की ओर फॉरवर्ड कर दिया है.
सोलन में 20 से ज्यादा सड़कें बंद: गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते सड़कों की हालत दयनीय हो चुकी है. नेशनल हाईवे भी लगातार टूटे हुए नजर आ रहे हैं. चंडीगढ़ शिमला नेशनल हाईवे-5 फिलहाल तो वाहनों के लिए बहाल है, लेकिन जगह-जगह पर लैंडस्लाइड और मलबे से यह बार-बार बाधित होता रहता है. जानकारी के अनुसार फिलहाल परवाणू से शिमला तक ट्रैफिक एनएच पर पूरी तरह से बहाल है, लेकिन बारिश होने की स्थिति में यहां पर लैंडस्लाइड होने का डर लगातार बना हुआ है. वहीं, सोलन जिले में अभी भी 20 से ज्यादा संपर्क मार्ग बंद हैं.