सोलन: कोरोना संकट के बीच औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में फर्जी क्लीनिक का भंडाफोड़ हुआ है. बद्दी ड्रग विभाग और एसआईयू की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन कर एक फर्जी क्लीनिक का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने डॉक्टर पर ड्रग एवं कॉस्मेटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर क्लीनिक सील करवा दिया है. टीम को ये कामयाबी गुप्त सूचना के आधार पर मिली थी.
दरअसल, बद्दी के ड्रग इंस्पेक्टर अभिलाष चावला एवं एसआईयू बद्दी टीम के एएसआई कल्याण, चंद्रशेखर, व राजेश ने गुप्त सूचना के आधार पर गुल्लरवाला के पास एक क्लीनिक पर छापेमारी की. छापामारी के दौरान क्लीनिक डॉक्टर से लाइसेंस व डिग्री मांगी गई, जिसपर डॉक्टर कोई भी प्रमाण पत्र नहीं दिखा पाया. क्लीनिक में काफी मात्रा में दवाएं भी पाई गई, जिनमें ज्यादातर दवाइयां शेड्यूल एच के तहत बैन है.
मामले की पुष्टि करते हुए ड्रग इंस्पेक्टर अभिलाष चावला ने बताया कि उनके पास काफी समय से शिकायतें आ रही थी कि डॉक्टर बिना किसी लाईसेंस के ही यहां दुकान खोलकर बैठा है और क्षेत्र के कामगार वर्ग की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहा है. शिकायत के आधार पर क्लीनिक में छापामारी की गई. इस दौरान डॉक्टर प्रमाण पत्र नहीं दिखा पाया. क्लीनिक में शेड्यूल एच के तहत बैन दवाओं का भी धड़ल्ले से प्रयोग हो रहा था.
ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि डॉक्टर पर ड्रग एवं कॉस्मेटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर क्लीनिक को बंद करवा दिया गया है. उन्होंने बताया कि ऐसी और भी कई शिकायतें पुलिस के पास आई हैं. शिकायतों पर ड्रग व पुलिस विभाग की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.