ETV Bharat / state

बणिया री जात्रा : कोरोना के चलते नहीं हुआ अर्की का मशहूर मेला - fairs of himachal

इतिहास में शायद पहली बार हर वर्ष होने वाला मां बनिया देवी का मेला नहीं मनाया गया. लॉकडाउन के चलते श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट भी बंद हैं.

Baniya Ri Jatra fair
बनिया देवी
author img

By

Published : May 15, 2020, 8:07 AM IST

सोलन: उपमंडल अर्की के बनिया देवी में जेष्ठ माह के संक्रांति को होने वाला वार्षिक मेला इस बार कोरोना वायरस के कहर के कारण आयोजित नहीं हो पाया. इस मेले को नहीं मनाए जाने से श्रद्धालुओं और छोटे-बड़े व्यापारियों में निराशा है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इतिहास में शायद पहली बार हर वर्ष होने वाला मां बनिया देवी का मेला नहीं मनाया गया. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के चलते श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट भी बंद हैं. इस दौरान केवल मंदिर के पुजारी ही सुबह-शाम पूजा-अर्चना और आरती कर रहे हैं.

वहीं, श्रद्धालु का कहना है कि पहली मर्तबा बणिया री जात्रा के नाम से मशहूर मेला नहीं हुआ. उन्होंने मां बनिया देवी से मन्नत मांगी है कि कोरोना महामारी से समाज के सभी लोगों को बचाए. बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा पहले ही बड़े कार्यक्रमों और मेलों को ना करने के लिए गाइड लाइंस दे दी गई है. सरकार द्वारा यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि किसी भी बड़े फंक्शन या आयोजन में भीड़भाड़ का आना जाना ना हो.

सोलन: उपमंडल अर्की के बनिया देवी में जेष्ठ माह के संक्रांति को होने वाला वार्षिक मेला इस बार कोरोना वायरस के कहर के कारण आयोजित नहीं हो पाया. इस मेले को नहीं मनाए जाने से श्रद्धालुओं और छोटे-बड़े व्यापारियों में निराशा है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इतिहास में शायद पहली बार हर वर्ष होने वाला मां बनिया देवी का मेला नहीं मनाया गया. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के चलते श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट भी बंद हैं. इस दौरान केवल मंदिर के पुजारी ही सुबह-शाम पूजा-अर्चना और आरती कर रहे हैं.

वहीं, श्रद्धालु का कहना है कि पहली मर्तबा बणिया री जात्रा के नाम से मशहूर मेला नहीं हुआ. उन्होंने मां बनिया देवी से मन्नत मांगी है कि कोरोना महामारी से समाज के सभी लोगों को बचाए. बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा पहले ही बड़े कार्यक्रमों और मेलों को ना करने के लिए गाइड लाइंस दे दी गई है. सरकार द्वारा यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि किसी भी बड़े फंक्शन या आयोजन में भीड़भाड़ का आना जाना ना हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.