सोलन: केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने उपचुनाव पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जिस तरह से लोकसभा और विधानसभा चुनावों में हिमाचल में भाजपा को लोगों का सहयोग मिला है, उसी तरह उपचुनावों में भी भाजपा भारी मतों से जीत हासिल करेगी.
इस दौरान वित्त राज्यमंत्री ने पच्छाद उपचुनाव में भाजपा से अलग होकर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरने वाले आशीष सिकटा पर कहा कि चुनाव लड़ने का अधिकार सभी को है, लेकिन आशीष सिकटा का नामांकन पत्र वापस लेना पार्टी हित में है और सिकटा के इस निर्णय से पच्छाद उपचुनाव में बीजेपी को और मजबूती मिलेगी.
बता दें कि हिमाचल में उपचुनाव के लिए पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के दो कार्यकर्ताओं आशीष सिकटा और दयाल प्यारी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना कर नामांकन भरा था, लेकिन गुरुवार को आशीष सिकटा ने नामांकन पत्र वापस लेकर फिर से भाजपा का दामन थाम लिया. वहीं, दयाल प्यारी निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए चुनाव प्रचार में जुट गई हैं.