ETV Bharat / state

नौणी पंचायत का अणु गांव बनेगा मॉडल विलेज, ड्रिप इरिगेशन से जुड़ेंगे खेत - सोलन लेटेस्ट न्यूज

भू-संरक्षण विभाग की ओर से गांव के हर घर को एक एक बीघा खेत के लिए ड्रिप इरिगेशन सिस्टम उपलब्ध करवाया जा रहा है. हर घर को सिंचाई के लिए पाइपलाइन से जोड़ा जाएगा. गांव में एक लाख लीटर की क्षमता वाला सिंचाई टैंक भी बनाया जा रहा है, जिसके जरीए सिंचाई योग्य पानी किसानों के खेतों तक दिया जाएगा.

anu village of Nauni Panchayat will become model village, नौणी पंचायत का अणु गांव बनेगा मॉडल विलेज
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 11:09 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन की निर्मल ग्राम पंचायत नौणी प्रदेश ही नहीं देश भर में अपना नाम काम चुकी है, चाहे वो विकास कार्यों को तेजी से जमीनी स्तर पर उतारने के लिए हो या, साफ स्वच्छ पंचायत को लेकर. निर्मल ग्राम पंचायत नौणी कई मायनों मे अन्य पंचायतों के लिए एक मिसाल बनी हुई है. अब इसी पंचायत के अणु गांव को एक मॉडल विलेज के रूप मे तैयार किया जाएगा, जिसके तहत गांव मे सिंचाई योग्य पानी को पूरी तरह से संरक्षित किया जा सकेगा और हर घर को सिंचाई योग्य पानी की एक पाइपलाइन से जोड़ा जाएगा.

दरअसल, भू-संरक्षण विभाग की ओर से गांव के हर घर को एक एक बीघा खेत के लिए ड्रिप इरिगेशन सिस्टम उपलब्ध करवाया जा रहा है. हर घर को सिंचाई के लिए पाइपलाइन से जोड़ा जाएगा. गांव में एक लाख लीटर की क्षमता वाला सिंचाई टैंक भी बनाया जा रहा है, जिसके जरीए सिंचाई योग्य पानी किसानों के खेतों तक दिया जाएगा.

वीडियो.

दस लाख रुपये होंगे खर्च
इस योजना के लिए भू-सरंक्षण विभाग दस लाख रुपये की राशि खर्च कर रहा है. इस योजना के तहत आने वाले दिनों में ना सिर्फ गांव में पानी का सरंक्षण हो सकेगा, बल्कि कृषि क्षेत्र में गांव म़ॉडल विलेज बनेगा.

क्या कहते हैं पंचायत प्रधान
पंचायत प्रधान बलदेव सिंह ने बताया कि पंचायत के अणु गांव को भू-संरक्षण विभाग की ओर से दस लाख रुपये की एक योजना के तहत जोड़ा जा रहा है. गांव के लिए एक-एक लाख लीटर पानी की क्षमता वाला सिंचाई टैंक बनाया जा रहा है. वहीं, गांव के हर घर को पाइपलाइन से जोड़ा जाएगा. इतना ही नहीं, गांव के हर किसान को एक-एक बीघा खेत के लिए ड्रिप सिंचाई सिस्टम उपलब्ध करवाया जाएगा. इससे न तो इस गावं में जहां पानी की बचत होगी, वहीं पानी कृषि में उपयोग होगा.

ये भी पढ़ें- सोलन में शिलान्यास से पहले उद्घाटन पट्टिका गायब, विधायक ने दर्ज करवाई शिकायत

सोलन: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन की निर्मल ग्राम पंचायत नौणी प्रदेश ही नहीं देश भर में अपना नाम काम चुकी है, चाहे वो विकास कार्यों को तेजी से जमीनी स्तर पर उतारने के लिए हो या, साफ स्वच्छ पंचायत को लेकर. निर्मल ग्राम पंचायत नौणी कई मायनों मे अन्य पंचायतों के लिए एक मिसाल बनी हुई है. अब इसी पंचायत के अणु गांव को एक मॉडल विलेज के रूप मे तैयार किया जाएगा, जिसके तहत गांव मे सिंचाई योग्य पानी को पूरी तरह से संरक्षित किया जा सकेगा और हर घर को सिंचाई योग्य पानी की एक पाइपलाइन से जोड़ा जाएगा.

दरअसल, भू-संरक्षण विभाग की ओर से गांव के हर घर को एक एक बीघा खेत के लिए ड्रिप इरिगेशन सिस्टम उपलब्ध करवाया जा रहा है. हर घर को सिंचाई के लिए पाइपलाइन से जोड़ा जाएगा. गांव में एक लाख लीटर की क्षमता वाला सिंचाई टैंक भी बनाया जा रहा है, जिसके जरीए सिंचाई योग्य पानी किसानों के खेतों तक दिया जाएगा.

वीडियो.

दस लाख रुपये होंगे खर्च
इस योजना के लिए भू-सरंक्षण विभाग दस लाख रुपये की राशि खर्च कर रहा है. इस योजना के तहत आने वाले दिनों में ना सिर्फ गांव में पानी का सरंक्षण हो सकेगा, बल्कि कृषि क्षेत्र में गांव म़ॉडल विलेज बनेगा.

क्या कहते हैं पंचायत प्रधान
पंचायत प्रधान बलदेव सिंह ने बताया कि पंचायत के अणु गांव को भू-संरक्षण विभाग की ओर से दस लाख रुपये की एक योजना के तहत जोड़ा जा रहा है. गांव के लिए एक-एक लाख लीटर पानी की क्षमता वाला सिंचाई टैंक बनाया जा रहा है. वहीं, गांव के हर घर को पाइपलाइन से जोड़ा जाएगा. इतना ही नहीं, गांव के हर किसान को एक-एक बीघा खेत के लिए ड्रिप सिंचाई सिस्टम उपलब्ध करवाया जाएगा. इससे न तो इस गावं में जहां पानी की बचत होगी, वहीं पानी कृषि में उपयोग होगा.

ये भी पढ़ें- सोलन में शिलान्यास से पहले उद्घाटन पट्टिका गायब, विधायक ने दर्ज करवाई शिकायत

Intro:hp_sln_01_nauni_panchyat_model_village_irrigation_supply_special_avb_10007

HP# Solan# Nauni Panchayat# Model Village# Irrigation system# CMO Himachal


Special For Anikesh Dogra on Assignment


नौणी पंचायत का अणु गांव बनेगा मॉडल विलेज, ड्रिप ईरीगेशन से जुड़ेंगे खेत


हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन की निर्मल ग्राम पंचायत नौणी प्रदेश ही नही देश भर में अपना नाम काम चुका है,चाहे वो विकास कार्यों को तेजी से जमीनी स्तर पर उतारने के लिए हो या, साफ स्वच्छ पँचायत को लेकर......निर्मल ग्राम पंचायत नौणी कई मायनों मे अन्य पंचायतों के लिए एक मिसाल बनी हुई है. अब इसी पंचायत के अणु गांव को एक मॉडल विलेज के रूप मे तैयार किया जाएगा, जिसके तहत गांव मे सिंचाई योग्य पानी को पूरी तरह से संरक्षित किया जा सकेगा और हर घर को सिंचाई योग्य पानी की एक पाइपलाइन से जोड़ा जाएगा.



Body:■ ड्रिप ईरिगेशन सिस्टम से बदलेगी तस्वीर......
दरअसल, भू-संरक्षण विभाग की ओर से गांव के हर घर को एक एक बीघा खेत के लिए ड्रिप ईरिगेशन सिस्टम उपलब्ध करवाया जा रहा है. हर घर को सिंचाई के लिए पाइपलाइन से जोड़ा जाएगा. गांव में एक लाख लीटर की क्षमता वाला सिंचाई टैंक भी बनाया जा रहा है, जिसके जरीए सिंचाई योग्य पानी किसानों के खेतों तक दिया जाएगा.

■दस लाख रुपये होंगे खर्च.......
इस योजना के लिए भूसरंक्षण विभाग दस लाख रुपये की राशि खर्च कर रहा है. इस योजना के तहत आने वाले दिनों में ना सिर्फ गांव में पानी का सरंक्षण हो सकेगा, बल्कि कृषि क्षेत्र में गांव म़ॉडल विलेज बनेगी.

Conclusion:■ क्या कहते है पंचायत प्रधान....
पंचायत प्रधान बलदेव सिंह ने बताया कि पंचायत के अणु गांव को भू-संरक्षण विभाग की ओर से दस लाख रुपये की एक योजना के तहत जोड़ा जा रहा है. गांव के लिए एक-एक लाख लीटर पानी की क्षमता वाला सिंचाई टैंक बनाया जा रहा है. गांव के हर घर को पाइपलाइन से जोड़ा जाएगा. इतना ही नहीं, गांव के हर किसान को एक-एक बीघा खेत के लिए ड्रिप सिंचाई सिस्टम उपलब्ध करवाया जाएगा. इससे न तो इस गावं में जहां पानी की बचत होगी, वहीं पानी कृषि में उपयोग होगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.