ETV Bharat / state

2 महीने बाद खुली आनंद कॉम्प्लेक्स सोलन की दुकानें, थर्मल स्कैनिंग के बाद मिल रही है एंट्री

शहर के मॉल रोड पर स्थित आंनद कॉम्प्लेक्स की दुकान अब लॉकडाउन के चलते करीब 2 महीने बाद खुल चुकी है. प्रशासन को बार-बार आग्रह करने के बाद अब दुकानदारों ने राहत की सांस ली है. आंनद कॉम्प्लेक्स में आने वाले हर एक व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. साथ ही साथ प्रशासन द्वारा दिए गए नियमों के अनुसार ही एंट्री और एग्जिट के लिए अलग-अलग रास्ते भी बनाए गए हैं.

thermal scaning at solan
आनंद कॉम्प्लेक्स सोलन में थर्मल स्कैनिंग के बाद ही मिल रही है एंट्री
author img

By

Published : May 20, 2020, 10:54 PM IST

Updated : May 22, 2020, 2:10 PM IST

सोलनः शहर के मॉल रोड पर स्थित आंनद कॉम्प्लेक्स की दुकान अब लॉकडाउन के चलते करीब 2 महीने बाद खुल चुकी है. प्रशासन को बार-बार आग्रह करने के बाद अब दुकानदारों ने राहत की सांस ली है.

प्रशासन द्वारा कर्फ्यू में ढील बढ़ाए जाने के साथ-साथ ही अब आंनद कॉम्प्लेक्स की दुकानों को भी खोलने की अनुमति दी गई है. आनंद काम्प्लेक्स की दुकानों में दुकानदारों द्वारा थर्मल स्कैनिंग और सोशल डिस्टेंसिंग का खास तौर पर ध्यान रखा जा रहा है. प्रशासन द्वारा तय किए गए नियमों के अनुसार निर्धारित दिन में दुकानें खोली जा रही हैं.

आनंद कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों का कहना है कि करीब 2 माह के बाद उन्हें दुकान खोलने की अनुमति प्रशासन द्वारा मिली है, जिसके लिए वे प्रशासन को धन्यवाद करना चाहते हैं. दुकानदारों ने कहा कि भले ही लॉकडाउन के चलते उन्हें घाटा हुआ हो, लेकिन यह कदम भी उठाना जरूरी था. उन्होंने कहा कि प्रशासन के पास आग्रह करने के बाद उन्हें अब अनुमति मिल चुकी है.

वीडियो

आंनद कॉम्प्लेक्स में आने वाले हर एक व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. साथ ही साथ प्रशासन द्वारा दिए गए नियमों के अनुसार ही एंट्री और एग्जिट के लिए अलग-अलग रास्ते भी बनाए गए हैं. दुकानदारों का कहना है कि एक समय में कॉम्प्लेक्स में एक या दो लोगों को ही आने की अनुमति दी जा रही है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जा सके.

बता दें कि सोलन मॉल रोड पर स्थित आनंद कॉम्प्लेक्स में करीब 130 दुकानें हैं. लॉकडाउन के चलते कॉम्प्लेक्स को प्रशासन द्वारा बंद कर दिया गया था. लॉकडाउन 4.0 में प्रशासन की अनुमति के बाद अब कॉम्प्लेक्स की दुकानें खुलना शुरू हो चुकी हैं.

प्रशासन के नियमों के अनुसार तय समय और दिन के अनुसार अलग-अलग दिन दुकानें खुल रही हैं. कॉम्प्लेक्स में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. आमतौर पर इस कांप्लेक्स में युवाओं का खास रश देखने को मिलता था, लेकिन लॉकडाउन के चलते यह कॉम्प्लेक्स बहुत दिनों से बंद था लेकिन अब धीरे-धीरे कॉम्प्लेक्स में चहलकदमी होने लगी है.

सोलनः शहर के मॉल रोड पर स्थित आंनद कॉम्प्लेक्स की दुकान अब लॉकडाउन के चलते करीब 2 महीने बाद खुल चुकी है. प्रशासन को बार-बार आग्रह करने के बाद अब दुकानदारों ने राहत की सांस ली है.

प्रशासन द्वारा कर्फ्यू में ढील बढ़ाए जाने के साथ-साथ ही अब आंनद कॉम्प्लेक्स की दुकानों को भी खोलने की अनुमति दी गई है. आनंद काम्प्लेक्स की दुकानों में दुकानदारों द्वारा थर्मल स्कैनिंग और सोशल डिस्टेंसिंग का खास तौर पर ध्यान रखा जा रहा है. प्रशासन द्वारा तय किए गए नियमों के अनुसार निर्धारित दिन में दुकानें खोली जा रही हैं.

आनंद कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों का कहना है कि करीब 2 माह के बाद उन्हें दुकान खोलने की अनुमति प्रशासन द्वारा मिली है, जिसके लिए वे प्रशासन को धन्यवाद करना चाहते हैं. दुकानदारों ने कहा कि भले ही लॉकडाउन के चलते उन्हें घाटा हुआ हो, लेकिन यह कदम भी उठाना जरूरी था. उन्होंने कहा कि प्रशासन के पास आग्रह करने के बाद उन्हें अब अनुमति मिल चुकी है.

वीडियो

आंनद कॉम्प्लेक्स में आने वाले हर एक व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. साथ ही साथ प्रशासन द्वारा दिए गए नियमों के अनुसार ही एंट्री और एग्जिट के लिए अलग-अलग रास्ते भी बनाए गए हैं. दुकानदारों का कहना है कि एक समय में कॉम्प्लेक्स में एक या दो लोगों को ही आने की अनुमति दी जा रही है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जा सके.

बता दें कि सोलन मॉल रोड पर स्थित आनंद कॉम्प्लेक्स में करीब 130 दुकानें हैं. लॉकडाउन के चलते कॉम्प्लेक्स को प्रशासन द्वारा बंद कर दिया गया था. लॉकडाउन 4.0 में प्रशासन की अनुमति के बाद अब कॉम्प्लेक्स की दुकानें खुलना शुरू हो चुकी हैं.

प्रशासन के नियमों के अनुसार तय समय और दिन के अनुसार अलग-अलग दिन दुकानें खुल रही हैं. कॉम्प्लेक्स में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. आमतौर पर इस कांप्लेक्स में युवाओं का खास रश देखने को मिलता था, लेकिन लॉकडाउन के चलते यह कॉम्प्लेक्स बहुत दिनों से बंद था लेकिन अब धीरे-धीरे कॉम्प्लेक्स में चहलकदमी होने लगी है.

Last Updated : May 22, 2020, 2:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.