कसौली/सोलन: कालका-शिमला नेशनल हाईवे (Kalka-Shimla National Highway) पांच पर बारिश के बाद लगातार पत्थर व मलबा गिरने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को सनवारा के समीप सड़क पर पहाड़ी से पत्थर गिरे. इस दौरान वाहन चालकों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी है. गनीमत यह रही कि इस दौरान किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है.
बारिश के दौरान भी वाहन चालक जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं. हाईवे पर शाम करीब 6 बजे पत्थरों के गिरने का सिलसिला शुरू हुआ. हालांकि, पत्थर गिरने के बाद भी वाहनों की आवाजाही होती रही. बारिश रुकने के बाद ही फोरलेन निर्माता कंपनी ने पत्थरों को हटाकर मार्ग को आवाजाही के लिए सुचारू किया. परवाणू से सोलन तक बने फोरलेन में कई जगहों पर पहाड़ों के दरकने का मामला सामने आया है. कुछ दिन पहले भी बारिश के चलते कई जगहों पर पत्थर गिरने के बाद एनएच पर पहाड़ वाली साइड को अस्थाई तौर पर बंद किया गया था.
पुलिस थाना प्रभारी धर्मपुर राकेश रॉय (Police Station Incharge Dharampur Rakesh Roy) ने कहा कि एनएच पर बारिश के दिनों में पेट्रोलिंग को बढ़ा दिया जाता है. लोगों से भी अपील की जाती है कि भारी बारिश में एनएच पर पहाड़ वाली लेन में बचकर चलें. वहीं, ग्रिल कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर बलविंद्र सिंह ने कहा कि शुक्रवार को सनवारा में पत्थर गिरे हैं. लोगों को असुविधा न हो इसके लिए मौके पर टीम को भेजा गया था. बारिश रुकने के बाद पत्थरों को हटा दिया गया है.
ये भी पढ़ें- अब एक Click पर हिमाचली शिल्पकारों के उत्पाद होंगे उपलब्ध, इस कंपनी से हुआ MOU साइन