सोलन: चीन में फैले कोरोना वायरस को लेकर केंद्र से हिमाचल को एडवाइजरी मिली है. ऐसे में अब हिमाचल में भी स्वास्थ्य अधिकारी सतर्क हो गए हैं. सोलन जिला प्रशासन ने इसके लिए कमर कस ली है. जिला और ब्लॉक अस्पताल को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि केंद्र से हिमाचल सरकार को ये एडवाइजरी मिली है कि अगर कोई कोरोना वायरस से संबंधित मामला आता है तो इसको लेकर लापरवाही न बरती जाए. हिमाचल सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है. उन्होंने कहा कि इसी के चलते जिला सोलन प्रशासन भी सतर्क हो चुका है. जिला और ब्लॉक लेवल के सभी अस्पतालों को भी उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं. अगर कोई संदेह युक्त मामला आता है तो उसकी जांच करवाई जाए.
क्या है कोरोना वायरस
वायरसों का एक बड़ा समूह है कोरोना, जो आमतौर से जानवरों में पाया जाता है. अमेरीका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन सीडीएस के अनुसार, कोरोना वायरस जानवरों से लोगों में फैलता है. अब एक नया चीनी कोरोनो वायरस सार्स वायरस की तरह है, जिससे सैकड़ों लोगों को संक्रमित होंगे.
वायरस से बचने और शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थों का प्रयोग करें. मांस-मछली और सी फूड न खाएं, बाहर के खाने से परहेज करें. ताजा खाना पकाकर खाएं. कुछ भी खाने से पहले हाथ जरुर धोयें, बात करते समय खांसते और छींकते समय मुंह ढक कर रखें.कोरोना वायरस के संक्रमण से श्वसन, पाचन तंत्र संक्रमित होते हैं. संक्रमण होने पर सर्दी होती है. वहीं, लक्षणों में नाक से पानी बहना, गले में खराश, खांसी, सिर दर्द प्रमुख हैं.
पढ़ें: बजट 2020-21 पर कुल्लू के लोगों की ये मांग, देखिए ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट