सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में शहर अतिक्रमण मुक्त बनाने को लेकर जिला प्रशासन सोलन लगातार कार्रवाई कर रही है. दरअसल, पिछले सप्ताह से ही प्रशासन की टीम नाप-नपाई के माध्यम से अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दे रहा है, लेकिन अब इसको लेकर जिला प्रशासन की टीमों ने सख्त कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. बुधवार को प्रशासन की टीम ने जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण को हटाया है.
प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए शहर में सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का जहां सामान हटाया गया है. वहीं, दूसरी तरफ सड़क किनारे पार्क किए गए दो पहिया वाहनों के चालान भी किए गए हैं. बुधवार को यह मुहिम एसडीएम सोलन कविता ठाकुर की अध्यक्षता में शहर के मॉल रोड़ सोलन पर चलाई गई. प्रशासन ने जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को शहर से हटाया है, इस दौरान एसडीएम कविता ठाकुर सहित तहसीलदार, राजस्व विभाग के कर्मचारी भी हर बारीकी को देखने के लिए मौके पर साथ रहे, इस दौरान नाप नपाई कर मौके से अतिक्रमण हटाया गया.
एसडीएम सोलन कविता ठाकुर ने बताया कि सोलन शहर में नाजायाज अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. आज इस मुहीम का दूसरा सप्ताह है. आज शहर के मॉल रोड ओल्ड डीसी ऑफिस के पास अतिक्रमण को हटाया गया है ताकि राहगीरों और वाहनों को चलने में दिक्कत न हो. अतिक्रमण होने से जाम जैसी समस्या भी यहां पर रहती थी. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के कारण जाम आम हो गया था और राहगीर भी परेशान थे. इसीलिए प्रशासन अब अपना पूरा कार्य कर रहा है और अपनी जमीन को खाली करवा रहा है.
ये भी पढ़ें: सोलन पुलिस की नशे के खिलाफ कार्रवाई, इस साल अब तक एनडीपीएस एक्ट में 104 मामले दर्ज, 217 आरोपी गिरफ्तार