ETV Bharat / state

टिंबर ट्रेल के पास बस-ट्रक की टक्कर, बाल-बाल बची 50 यात्रियों की जानन - haryana roadways bus

टिंबर ट्रेल मोड के पास परवाणु की ओर से आ रहे ट्रक चालक ने सामने से आ रही कार को बचाने की कोशिश में बाईं तरफ को ट्रक का स्टेयिंग घूमा दिया. इसी दौरान ट्रक पीछे से आ रही बस के साथ टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी की बस उछलकर मिट्टी के ढेर पर चढ़ गई.

accident between bus and truck
author img

By

Published : Jul 6, 2019, 12:17 PM IST

सोलन: परवाणु में टिम्बर ट्रेल के समीप शुक्रवार को देर रात करीब 8 बजे बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. हादसे में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है. हादसे के समय बस में करीब 50 लोग सवार थे. हादसे में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं हैं.

टिंबर ट्रेल मोड के पास परवाणु की ओर से आ रहे ट्रक चालक ने सामने से आ रही कार को बचाने की कोशिश में बाईं तरफ को ट्रक का स्टेयिंग घूमा दिया. इसी दौरान ट्रक पीछे से आ रही बस के साथ टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी की बस उछलकर मिट्टी के ढेर पर चढ़ गई. मिट्टी के ढेर पर चढ़ने के कारण बस खाई में गिरने से बच गई और बड़ा हादसा होने से टल गया. हादसे के समय बस में करीब 50 लोग सवार थे. हादसे में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं हैं.

वीडियो

जानकारी के मुताबिक परवाणु में टिंबर ट्रेल के समीप एक ट्रक सड़क पर खराब हो गया था, जबकि सड़क की दूसरी ओर फोरलेन के निर्माण कार्य में लगा टिप्पर भी खड़ा था जिससे सड़क पर बहुत कम जगह बची थी इसी वजह से यह हादसा हुआ. हादसे के बाद सड़क मार्ग पर जाम लग गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात को बहाल करवाया.

ये भी पढ़े- लेटलतीफी के फेर में फंसा IGMC का नया भवन , 56 करोड़ का बना था एस्टीमेट अब खर्च होंगे 100 करोड़

सोलन: परवाणु में टिम्बर ट्रेल के समीप शुक्रवार को देर रात करीब 8 बजे बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. हादसे में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है. हादसे के समय बस में करीब 50 लोग सवार थे. हादसे में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं हैं.

टिंबर ट्रेल मोड के पास परवाणु की ओर से आ रहे ट्रक चालक ने सामने से आ रही कार को बचाने की कोशिश में बाईं तरफ को ट्रक का स्टेयिंग घूमा दिया. इसी दौरान ट्रक पीछे से आ रही बस के साथ टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी की बस उछलकर मिट्टी के ढेर पर चढ़ गई. मिट्टी के ढेर पर चढ़ने के कारण बस खाई में गिरने से बच गई और बड़ा हादसा होने से टल गया. हादसे के समय बस में करीब 50 लोग सवार थे. हादसे में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं हैं.

वीडियो

जानकारी के मुताबिक परवाणु में टिंबर ट्रेल के समीप एक ट्रक सड़क पर खराब हो गया था, जबकि सड़क की दूसरी ओर फोरलेन के निर्माण कार्य में लगा टिप्पर भी खड़ा था जिससे सड़क पर बहुत कम जगह बची थी इसी वजह से यह हादसा हुआ. हादसे के बाद सड़क मार्ग पर जाम लग गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात को बहाल करवाया.

ये भी पढ़े- लेटलतीफी के फेर में फंसा IGMC का नया भवन , 56 करोड़ का बना था एस्टीमेट अब खर्च होंगे 100 करोड़

Intro:परवाणु के टिम्बर ट्रेल के समीप बस की ब्रेक फेल होने से हुई बस और ट्रक की टक्कर, बस चालक की सूझ बूझ से बची 50 यात्रियों की जान

-परवाणु के टिम्बर ट्रेल के समीप हुआ हादसा
- बस की ब्रेक फेल होने से हुई टक्कर
-बाल बाल बची 50 यात्रियों की जान


जिला सोलन के मुख्यद्वार परवाणू के टिम्बर ट्रेल के समीप शुक्रवार रात करीब 8 बजे हुआ हादसा, कार को सामने से आता देख ट्रक चालक ने उसे बचाने के लिए एक तरफ को ट्रक को काटा वैसे ही सामने खड़ी हरियाणा रोडवेज की बस से टक्कर हो गई। बस चालक ने सूझ बूझ से बस को मिट्टी के ढेर पर चढ़ा दिया वरना बस गहरी खाई में जा गिरती और उसमें सवार करीब 50 यात्री भी मौत का ग्रास बन जातेBody:
हादसे के प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार टिम्बर ट्रेल होटल के मोड़ पर एक बड़ा ट्रक खराब होकर खड़ा था। जबकि दूसरी ओर फोरलेन निर्माण कार्य में लगा टिप्पर खड़ा था। अगर बस चालक मिट्टी के ढेर पर बस को ना चढ़ाता तो बस सामने टिप्पर से जा टकराती या फिर नीचे गहरी खाई में जा गिरती। एक साथ सड़क के दोनों किनारे ट्रक खड़े होने से ये हादसा पेश आया है। कारण वहां जगह कम थी, जिससे ये हादसा हुआ बताया जा रहा है। जबकि पुलिस के अनुसार बस की ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। हादसे की फोटो में साफ दिखाई दे रहा है की पहले ट्रक बस से टककराया और फिर बस मिट्टी के ढेर पर चड़ी हुई है।


मौके पर पहुंची परवाणू पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटाया जिससे यातायात खुल सका। बाकी पुलिस कानूनी कार्रवाई अमल में लाकर जांच में जुट गई है।Conclusion:परवाणू के डीएसपी योगेश रोलटा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बस की ब्रेक फेल हो गई थी। जिससे बस चालक ने सड़क पर पड़े मिट्टी के ढेर पर बस को चड़ा दिया। इससे बस मे सवार सभी यात्री सुरक्षित है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यातायात को कुछ समय बाद बहाल कर दिया गया है।

Shot:-spot परवाणु टिम्बल ट्रेल NH
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.