सोलन: जिला सोलन में मानवता को शर्मसार करती हुई एक तस्वीर सामने आई हैं, जहां एक युवक ने एक बेजुबान पर अपना गुस्सा निकाला. बात सोलन के बाईपास की है जहां एक युवक द्वारा बैल को आग लगाने का मामला सामने आया है.
हालांकि जैसे ही आसपास के लोगों ने बैल को आग लगे हुई देखी. उन्होंने तुरंत आग को बुझा कर युवक को पकड़ लिया, साथ ही इसकी सूचना पुलिस में भी दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
एएसपी शिवकुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि बाईपास में किसी युवक ने एक बैल पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी पहचान अंकुश निवासी नेपाल के तौर पर हुई है और वह यहां पर किसी व्यक्ति के पास काम करता था.
ये भी पढ़ें- कोरोना से डरने की नहीं, एहतियात बरतने की जरूरत- डॉ. राहुल गुप्ता