बद्दी/सोलन: जिला के औद्दोगिक क्षेत्र बद्दी के न्यू नालागढ़ में हनुमान मंदिर के नजदीक बनी प्रवासी लोगों की कॉलोनी में बुधवार सुबह एक दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. एक प्रवासी युवक ने अपने पड़ोस में रह रही 15 साल की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की.
बता दें कि पीड़ित के परिजनों ने आरोप लगाया है कि जब उनकी बेटी घर पर अकेली थी, तब युवक ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की और उसके कपड़े भी फाड़ दिए. जब बच्ची जोर जोर से चिल्लाने लगी तब आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और उसकी मां भी मौके पर पहुंच गई. परिजनों को देखकर युवक वहां से फरार हो गया.
जिस पर उन्होंने नालागढ़ थाना में जाकर शिकायत दर्ज करावाई. जिस पर कार्रवाई करते हुए नालागढ़ थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट व धारा 354 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि नालागढ़ थाना में एक मामला सामने आया है. जिसमें एक 15 साल की युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया है. जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उस पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
पढ़ें: रिश्वतखोर कानूनगो के खिलाफ जांच तेज, फॉरेंसिक जांच के लिए भेजी गई वीडियो