ETV Bharat / state

सोलन: पंचायती राज संस्थाओं के तृतीय चरण में जिला की 76 ग्राम पंचायतों में होगा मतदान - Latest news of solan election

पंचायती राज संस्थाओं के लिए 21 जनवरी, 2021 को तृतीय चरण में सोलन जिला की 240 ग्राम पंचायतों में से 76 के लिए मतदान होगा. यह जानकारी आज यहां जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने दी. उपायुक्त ने कहा कि तृतीय चरण में लगभग 104079 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इनमें लगभग 52831 पुरुष और लगभग 51248 महिलाएं हैं.

gram panchayat
gram panchayat
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 9:16 PM IST

सोलन: पंचायती राज संस्थाओं के लिए 21 जनवरी, 2021 को तृतीय चरण में सोलन जिला की 240 ग्राम पंचायतों में से 76 के लिए मतदान होगा. यह जानकारी आज यहां जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने दी. उपायुक्त ने कहा कि तृतीय चरण में लगभग 104079 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इनमें लगभग 52831 पुरुष तथा लगभग 51248 महिलाएं हैं. उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

मतदान प्रात: 08.00 बजे से सांय 04.00 बजे तक

के.सी. चमन ने कहा कि मतदान प्रातः 08.00 बजे से सायं 04.00 बजे तक होगा. उन्होंने कहा कि विकास खंड नालागढ़ में 21 जनवरी, 2021 को तृतीय चरण में 25 ग्राम पंचायतों में, विकास खंड कुनिहार में 18 ग्राम पंचायतों में, विकास खंड धर्मपुर में 14 ग्राम पंचायतों में, विकास खंड सोलन में 11 ग्राम पंचायतों में तथा विकास खंड कण्डाघाट में 08 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा.

नालागढ़ विकास खंड

उन्होंने कहा कि नालागढ़ विकास खंड में 21 जनवरी, 2021 को नालागढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत बधोखरी, बाह, बायला, भोगपुर, बैरछा, बरूणा, भियुंखरी, चमदार, चड़ोग, दभोटा, गोल जमाला, गुल्लरवाला, जयनगर, जोघों, खिल्लियां, किरपालपुर, किशनपुरा, कुण्डलू, कोहू, लोधी माजरा, माजरा, मलैहणी, मानपुरा, मितियां तथा सौड़ी में मतदान होगा.

कुनिहार विकास खंड

कुनिहार विकास खंड की ग्राम पंचायत कशलोग, कोटलू, चाखड़, संघोई, दांवटी, रोहांज जलाणा, कुनिहार, बखालग, पारनु, डूमैहर, बरायली, बड़ोग, बेरल, दधोगी, देवरा, मटेरनी, सानण तथा सरली में मतदान होगा.

विकास खंड धर्मपुर

उपायुक्त के.सी. चमन ने कहा कि विकास खंड धर्मपुर की ग्राम पंचायत जंगेशु, कोटला, कृष्णगढ़, भावगुड़ी, धर्मपुर, आंजीमातला, चामियां, चण्डी, गनोल, कसौली गढ़खल, गढ़खल सनावर, दाड़वां, कोटी नाम्ब तथा मेहलों में मतदान होगा.

सोलन विकास खण्ड

उन्होंने कहा कि सोलन विकास खण्ड की ग्राम पंचायत सेरी, सेर बनेड़ा, धरोट, हरिपुर, चामत भड़ेच, कोठों, शामती, कोरों कैंथड़ी, काबाकलां, रणों तथा सुल्तानपुर में मतदान होगा.

कंडाघाट विकास खण्डजिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि तृतीय चरण में 21 जनवरी, 2021 को कण्डाघाट विकास खण्ड कि ग्राम पंचायत काहला, सायरी, सैंज, क्वारग, तुंदल, बांजणी, देलगी तथा दंघील में मतदान होगा.

ये भी पढे़: हम तो उसी 'नड्डा' को जानते हैं, जो पांच पैसे के दो मिलते थे : भूपेश बघेल

सोलन: पंचायती राज संस्थाओं के लिए 21 जनवरी, 2021 को तृतीय चरण में सोलन जिला की 240 ग्राम पंचायतों में से 76 के लिए मतदान होगा. यह जानकारी आज यहां जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने दी. उपायुक्त ने कहा कि तृतीय चरण में लगभग 104079 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इनमें लगभग 52831 पुरुष तथा लगभग 51248 महिलाएं हैं. उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

मतदान प्रात: 08.00 बजे से सांय 04.00 बजे तक

के.सी. चमन ने कहा कि मतदान प्रातः 08.00 बजे से सायं 04.00 बजे तक होगा. उन्होंने कहा कि विकास खंड नालागढ़ में 21 जनवरी, 2021 को तृतीय चरण में 25 ग्राम पंचायतों में, विकास खंड कुनिहार में 18 ग्राम पंचायतों में, विकास खंड धर्मपुर में 14 ग्राम पंचायतों में, विकास खंड सोलन में 11 ग्राम पंचायतों में तथा विकास खंड कण्डाघाट में 08 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा.

नालागढ़ विकास खंड

उन्होंने कहा कि नालागढ़ विकास खंड में 21 जनवरी, 2021 को नालागढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत बधोखरी, बाह, बायला, भोगपुर, बैरछा, बरूणा, भियुंखरी, चमदार, चड़ोग, दभोटा, गोल जमाला, गुल्लरवाला, जयनगर, जोघों, खिल्लियां, किरपालपुर, किशनपुरा, कुण्डलू, कोहू, लोधी माजरा, माजरा, मलैहणी, मानपुरा, मितियां तथा सौड़ी में मतदान होगा.

कुनिहार विकास खंड

कुनिहार विकास खंड की ग्राम पंचायत कशलोग, कोटलू, चाखड़, संघोई, दांवटी, रोहांज जलाणा, कुनिहार, बखालग, पारनु, डूमैहर, बरायली, बड़ोग, बेरल, दधोगी, देवरा, मटेरनी, सानण तथा सरली में मतदान होगा.

विकास खंड धर्मपुर

उपायुक्त के.सी. चमन ने कहा कि विकास खंड धर्मपुर की ग्राम पंचायत जंगेशु, कोटला, कृष्णगढ़, भावगुड़ी, धर्मपुर, आंजीमातला, चामियां, चण्डी, गनोल, कसौली गढ़खल, गढ़खल सनावर, दाड़वां, कोटी नाम्ब तथा मेहलों में मतदान होगा.

सोलन विकास खण्ड

उन्होंने कहा कि सोलन विकास खण्ड की ग्राम पंचायत सेरी, सेर बनेड़ा, धरोट, हरिपुर, चामत भड़ेच, कोठों, शामती, कोरों कैंथड़ी, काबाकलां, रणों तथा सुल्तानपुर में मतदान होगा.

कंडाघाट विकास खण्डजिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि तृतीय चरण में 21 जनवरी, 2021 को कण्डाघाट विकास खण्ड कि ग्राम पंचायत काहला, सायरी, सैंज, क्वारग, तुंदल, बांजणी, देलगी तथा दंघील में मतदान होगा.

ये भी पढे़: हम तो उसी 'नड्डा' को जानते हैं, जो पांच पैसे के दो मिलते थे : भूपेश बघेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.