सोलन: सोलन जिले में अबतक के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. जिला में आज एक ही दिन में 8 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं, मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला सोलन में कोरोना के 669 नए मामले सामने आए हैं. जिसके अधिकारिक पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुक्ता रस्तोगी ने की है.
669 नए मामले आए सामने
उन्होंने कहा कि 669 मामलों में से सोलन शहर में 132, औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में 190, एमएमयू अस्पताल कुम्हारहट्टी में 39, अर्की में 89, कंडाघाट में 31, परवाणु में 53, धर्मपुर में 93,रामशहर में 8, चंडी में 16 और 20 मामले अन्य जगह से सामने आए हैं. आज आए 669 मामलों के साथ जिला में कोरोना के एक्टिव मामलों का आंकड़ा 2709 पहुंच चुका है.
8 लोगो ने हारी कोरोना से जंग
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुक्ता रस्तोगी ने बताया कि जिला में आज 8 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, जिनमें गांव साई बद्दी के रहने वाले 50 वर्षीय, भराड़ी अर्की की रहने वाली 80 वर्षीय महिला, पट्टा बरौरी की रहने वाली 67 वर्षीय महिला और एमएमयू अस्पताल में उपचाराधीन 92 वर्षीय महिला की कोरोना वायरस से मौत हुई है.
ये भी पढ़ें- 'राजा' वीरभद्र सिंह की तबीयत में सुधार, फिलहाल IGMC शिमला में ही भर्ती
उन्होंने बताया कि इसी के साथ नौणी ओछ्घाट के रहने वाले 61 वर्षीय पुरुष, सोलन रामशहर की रहने वाली 55 वर्षीय महिला, दावत चौक बद्दी की रहने वाली 38 वर्षीय महिला और वार्ड नंबर आठ नालागढ़ के रहने वाले 51 वर्षीय पुरुष की भी कोरोना वायरस से मौत हुई है। उन्होंने बताया कि जिला में आज हुई 8 मौतों के साथ जिला में कोरोनावायरस से मरने वालों का आंकड़ा 126 पहुंच चुका है.
आज 2565 लोगों का हुआ टीकाकरण
टीकाकरण अभियान में आज 2565 लोगों का टीकाकरण किया गया. प्रदेश भर में कोरोना महामारी से बचाव के लिए चलाए गए टीकाकरण अभियान के तहत जिला में आज 45 वर्ष से अधिक आयु के 2565 लोगों का टीकाकरण जिला के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक केंद्रों में किया गया है.
ये भी पढ़ें- 31 मई तक पद संभाल सकेंगे TGT से प्रमोट हुए लेक्चरर, शिक्षा निदेशालय ने जारी किए आदेश