ETV Bharat / state

ग्राम संसद: इस बार महिलाओं के हाथों में होगी गांवों की बागडोर, 50 फीसदी सीटों पर संभालेंगी कमान - 50 फीसदी सीट पर महिलाएं सम्भालेंगी कमाम

सोलन में गांवों की बागडोर इस बार आधी आबादी यानी महिलाओं के हाथ रहेगी. 5 ब्लॉकों के 240 पंचायतों में 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं. पंचायतों, बीडीसी व जिला परिषद की 375 में से 191 सीटों पर महिलाएं काबिज होंगी.

Women will take care of 50 percent seats in Solan
फोटो
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 8:35 AM IST

सोलनः जिला सोलन में गांवों की बागडोर इस बार आधी आबादी यानी महिलाओं के हाथ रहेगी. जिले में चुनाव के जारी हुए रोस्टर में 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं. पंचायतों, बीडीसी व जिला परिषद की 375 में से 191 सीटों पर महिलाएं काबिज होंगी. पंचायत व निकाय चुनाव में महिला शक्ति को आगे लाने के लिए सरकार की ओर से महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया गया है. इसी के आधार पर महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित हुई हैं. जिले में 240 पंचायतें, 5 पंचायत समितियों के 118 वार्ड और जिला परिषद के 17 वार्ड हैं.

धर्मपुर ब्लॉक

जिले में 5 ब्लॉकों में 240 पंचायतें हैं. इसमें धर्मपुर ब्लॉक में 44 पंचायतों में से 22 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जिसमें 14 ओपन महिला व 8 एससी महिला के लिए आरक्षित हैं. वहीं 14 सीटें अनारक्षित व 8 एससी के लिए आरक्षित हैं.

सोलन ब्लॉक

सोलन ब्लॉक में 37 पंचायतों में से 19 पंचायतें महिलाओं के लिए आरक्षित रखी गई हैं, जिसमें 11 ओपन महिला व 8 एससी महिलाओं के लिए हैं. वहीं 10 पंचायतें ओपन व 8 एससी के लिए आरक्षित हैं.

कुनिहार ब्लॉक

कुनिहार ब्लॉक में 56 पंचायतों में से 28 महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जिसमें 20 ओपन महिला व 8 एससी महिला के लिए हैं. वहीं, 20 पंचायतें अनारक्षित व 8 एससी के लिए रिजर्व हैं.

नालागढ़ ब्लॉक

नालागढ़ ब्लॉक में 77 में से 39 पंचायतें महिलाओं के लिए हैं, जिसमें 20 ओपन महिला, 10 एससी महिला, 4 ओबीसी महिला व 5 एसटी महिला के लिए रिजर्व हैं. वहीं 22 पंचायतें अनारक्षित, 3 ओबीसी, 9 एससी व 4 एसटी के लिए आरक्षित हैं.

कंडाघाट ब्लॉक

कंडाघाट ब्लॉक में 26 पंचायतों में से 13 महिलाओं के लिए आरक्षित है, जिसमें 8 ओपन महिला व 5 एससी महिलाओं के लिए हैं. वहीं 8 पंचायतें अनारक्षित व पांच एससी के लिए आरक्षित हैं.

पंचायत समितियों के 118 वार्डों में 61 वार्ड ओपन और एससी महिलाओं के लिए आरक्षित

जिले में 5 पंचायत समितियों में 118 वार्ड हैं, जिसमें से 61 वार्ड ओपन व एससी महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. पंचायत समिति कुनिहार के 23 वार्डों में से 12 वार्ड महिलाओं के लिए हैं, जिसमें 8 ओपन महिला व 4 एससी महिला के लिए आरक्षित हैं. पंचायत समिति धर्मपुर में 23 में से 12 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. इसमें 6 वार्ड ओपन महिला व 4 वार्ड एससी महिला के लिए रिजर्व हैं.

पंचायत समिति नालागढ़ के 40 में से 20 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित

पंचायत समिति नालागढ़ के 40 में से 20 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जिसमें 10 वार्ड ओपन महिला, 5 एससी महिला, 3 एसटी महिला व 2 वार्ड ओबीसी महिला के लिए आरक्षित हैं. पंचायत समिति कंडाघाट के 15 में से 8 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जिसमें 5 वार्ड ओपन महिला व 3 वार्ड एससी महिला के लिए आरक्षित हैं.

जिला परिषद सोलन के 17 में से 9 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित

पंचायत समिति सोलन के 17 में से 9 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जिसमें 5 वार्ड ओपन महिला व 4 एससी महिला के लिए आरक्षित हैं. इसके अलावा जिला परिषद सोलन के 17 में से नौ वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जिसमें 5 वार्ड ओपन महिला, 3 वार्ड एससी महिला व 1 वार्ड एसटी महिला के लिए आरक्षित है.

सोलनः जिला सोलन में गांवों की बागडोर इस बार आधी आबादी यानी महिलाओं के हाथ रहेगी. जिले में चुनाव के जारी हुए रोस्टर में 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं. पंचायतों, बीडीसी व जिला परिषद की 375 में से 191 सीटों पर महिलाएं काबिज होंगी. पंचायत व निकाय चुनाव में महिला शक्ति को आगे लाने के लिए सरकार की ओर से महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया गया है. इसी के आधार पर महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित हुई हैं. जिले में 240 पंचायतें, 5 पंचायत समितियों के 118 वार्ड और जिला परिषद के 17 वार्ड हैं.

धर्मपुर ब्लॉक

जिले में 5 ब्लॉकों में 240 पंचायतें हैं. इसमें धर्मपुर ब्लॉक में 44 पंचायतों में से 22 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जिसमें 14 ओपन महिला व 8 एससी महिला के लिए आरक्षित हैं. वहीं 14 सीटें अनारक्षित व 8 एससी के लिए आरक्षित हैं.

सोलन ब्लॉक

सोलन ब्लॉक में 37 पंचायतों में से 19 पंचायतें महिलाओं के लिए आरक्षित रखी गई हैं, जिसमें 11 ओपन महिला व 8 एससी महिलाओं के लिए हैं. वहीं 10 पंचायतें ओपन व 8 एससी के लिए आरक्षित हैं.

कुनिहार ब्लॉक

कुनिहार ब्लॉक में 56 पंचायतों में से 28 महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जिसमें 20 ओपन महिला व 8 एससी महिला के लिए हैं. वहीं, 20 पंचायतें अनारक्षित व 8 एससी के लिए रिजर्व हैं.

नालागढ़ ब्लॉक

नालागढ़ ब्लॉक में 77 में से 39 पंचायतें महिलाओं के लिए हैं, जिसमें 20 ओपन महिला, 10 एससी महिला, 4 ओबीसी महिला व 5 एसटी महिला के लिए रिजर्व हैं. वहीं 22 पंचायतें अनारक्षित, 3 ओबीसी, 9 एससी व 4 एसटी के लिए आरक्षित हैं.

कंडाघाट ब्लॉक

कंडाघाट ब्लॉक में 26 पंचायतों में से 13 महिलाओं के लिए आरक्षित है, जिसमें 8 ओपन महिला व 5 एससी महिलाओं के लिए हैं. वहीं 8 पंचायतें अनारक्षित व पांच एससी के लिए आरक्षित हैं.

पंचायत समितियों के 118 वार्डों में 61 वार्ड ओपन और एससी महिलाओं के लिए आरक्षित

जिले में 5 पंचायत समितियों में 118 वार्ड हैं, जिसमें से 61 वार्ड ओपन व एससी महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. पंचायत समिति कुनिहार के 23 वार्डों में से 12 वार्ड महिलाओं के लिए हैं, जिसमें 8 ओपन महिला व 4 एससी महिला के लिए आरक्षित हैं. पंचायत समिति धर्मपुर में 23 में से 12 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. इसमें 6 वार्ड ओपन महिला व 4 वार्ड एससी महिला के लिए रिजर्व हैं.

पंचायत समिति नालागढ़ के 40 में से 20 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित

पंचायत समिति नालागढ़ के 40 में से 20 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जिसमें 10 वार्ड ओपन महिला, 5 एससी महिला, 3 एसटी महिला व 2 वार्ड ओबीसी महिला के लिए आरक्षित हैं. पंचायत समिति कंडाघाट के 15 में से 8 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जिसमें 5 वार्ड ओपन महिला व 3 वार्ड एससी महिला के लिए आरक्षित हैं.

जिला परिषद सोलन के 17 में से 9 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित

पंचायत समिति सोलन के 17 में से 9 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जिसमें 5 वार्ड ओपन महिला व 4 एससी महिला के लिए आरक्षित हैं. इसके अलावा जिला परिषद सोलन के 17 में से नौ वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जिसमें 5 वार्ड ओपन महिला, 3 वार्ड एससी महिला व 1 वार्ड एसटी महिला के लिए आरक्षित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.