ETV Bharat / state

Mushroom Fair Solan: मशरूम सिटी ऑफ इंडिया सोलन में सजा राष्ट्रीय खुंभ मेला, 1 लाख प्रति किलो बिकने वाली Cordyceps Mushroom बनी आकर्षण का केंद्र

National Mushroom Fair In Solan: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में 26वां राष्ट्रीय मशरूम मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में देश के अन्य राज्य के किसान भी पहुंचे थे. पढ़ें पूरी खबर...

National Mushroom Fair In Solan
मशरूम सिटी ऑफ इंडिया सोलन में सजा राष्ट्रीय खुंब मेला
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 10, 2023, 3:55 PM IST

Updated : Sep 11, 2023, 12:04 PM IST

जानकारी देते हुए खुंभ अनुसंधान एवं निदेशालय के निदेशक डॉ. वीपी शर्मा.

सोलन: खुंभ निदेशालय सोलन (डीएमआर) में आज यानी दस सितंबर को 26वां राष्ट्रीय मशरूम मेले का आयोजन किया गया. राष्ट्र स्तरीय मशरूम मेले में पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, ओडिशा, गुजरात, चंडीगढ़, जम्मू व कश्मीर, मणिपुर सहित अन्य राज्यों के किसान भी मेले में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं.

National Mushroom Fair In Solan
आज सोलन में 26वां राष्ट्रीय मशरूम मेला मनाया जा रहा है.

राष्ट्रीय मशरूम मेले का मुख्य आकर्षण 1 लाख रुपये प्रति किलो बिकने वाली कोर्डिसीपस मीलिट्रेनस (कीड़ा-जड़ी) समेत मशरूम की सात नई किस्में है. मेले में देशभर से करीब 1200 मशरूम उत्पादकों सहित विभिन्न विभागों के वैज्ञानिक भी भाग ले रहे हैं. मेले के दौरान हिमाचल प्रदेश में कच्चा माल महंगा होने से घट रही मशरूम पैदावार पर भी चर्चा कर इसके लिए विकल्प भी तलाशा जाएगा.

National Mushroom Fair In Solan
मशरूम.

खुंभ अनुसंधान एवं निदेशालय के निदेशक डॉ. वीपी शर्मा ने बताया कि आज सोलन में 26वां राष्ट्रीय मशरूम मेला मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज के दिन भारत के सोलन शहर को मशरूम सिटी ऑफ इंडिया का दर्जा मिला था और आज इस मेले में 7 मशरूम की प्रजातियां प्रदर्शित की गई हैं. जिसमें तीन बटन मशरूम, दो पेडिस्ट्रा मशरूम, एक मिल्की मशरूम और शिटाके मशरूम की प्रदर्शनी लगाई गई है.

National Mushroom Fair In Solan
अन्य राज्यों के किसान भी मेले में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं.

उन्होंने कहा कि हर साल इस मेले का आयोजन किया जाता है. जिसमें देशभर से किसान और वैज्ञानिक हिस्सा लेते हैं. उन्होंने कहा कि आज इस मेले में हिमाचल प्रदेश में कच्चा माल महंगा होने से घट रही मशरूम के पैदावार पर भी चर्चा की जाएगी और इसको लेकर वैकल्पिक रास्ता भी तलाशा जाएगा. उन्होंने कहा कि खुंभ अनुसंधान केंद्र नई मशरूम की प्रजातियां इजाद करता है, ताकि किसानों की आमदनी भी बढ़ सके और मशरूम के क्षेत्र में एक नया नाम देश का बढ़ सके.

National Mushroom Fair In Solan
1 लाख प्रति किलो बिकने वाली Cordyceps Mushroom बनी आकर्षण का केंद्र

ये भी पढ़ें- G20 Summit 2023: हिमाचल प्रदेश के सीएम सीएम सुक्खू से इस खास अंदाज में मिले PM मोदी, फोटो हुई वायरल

जानकारी देते हुए खुंभ अनुसंधान एवं निदेशालय के निदेशक डॉ. वीपी शर्मा.

सोलन: खुंभ निदेशालय सोलन (डीएमआर) में आज यानी दस सितंबर को 26वां राष्ट्रीय मशरूम मेले का आयोजन किया गया. राष्ट्र स्तरीय मशरूम मेले में पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, ओडिशा, गुजरात, चंडीगढ़, जम्मू व कश्मीर, मणिपुर सहित अन्य राज्यों के किसान भी मेले में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं.

National Mushroom Fair In Solan
आज सोलन में 26वां राष्ट्रीय मशरूम मेला मनाया जा रहा है.

राष्ट्रीय मशरूम मेले का मुख्य आकर्षण 1 लाख रुपये प्रति किलो बिकने वाली कोर्डिसीपस मीलिट्रेनस (कीड़ा-जड़ी) समेत मशरूम की सात नई किस्में है. मेले में देशभर से करीब 1200 मशरूम उत्पादकों सहित विभिन्न विभागों के वैज्ञानिक भी भाग ले रहे हैं. मेले के दौरान हिमाचल प्रदेश में कच्चा माल महंगा होने से घट रही मशरूम पैदावार पर भी चर्चा कर इसके लिए विकल्प भी तलाशा जाएगा.

National Mushroom Fair In Solan
मशरूम.

खुंभ अनुसंधान एवं निदेशालय के निदेशक डॉ. वीपी शर्मा ने बताया कि आज सोलन में 26वां राष्ट्रीय मशरूम मेला मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज के दिन भारत के सोलन शहर को मशरूम सिटी ऑफ इंडिया का दर्जा मिला था और आज इस मेले में 7 मशरूम की प्रजातियां प्रदर्शित की गई हैं. जिसमें तीन बटन मशरूम, दो पेडिस्ट्रा मशरूम, एक मिल्की मशरूम और शिटाके मशरूम की प्रदर्शनी लगाई गई है.

National Mushroom Fair In Solan
अन्य राज्यों के किसान भी मेले में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं.

उन्होंने कहा कि हर साल इस मेले का आयोजन किया जाता है. जिसमें देशभर से किसान और वैज्ञानिक हिस्सा लेते हैं. उन्होंने कहा कि आज इस मेले में हिमाचल प्रदेश में कच्चा माल महंगा होने से घट रही मशरूम के पैदावार पर भी चर्चा की जाएगी और इसको लेकर वैकल्पिक रास्ता भी तलाशा जाएगा. उन्होंने कहा कि खुंभ अनुसंधान केंद्र नई मशरूम की प्रजातियां इजाद करता है, ताकि किसानों की आमदनी भी बढ़ सके और मशरूम के क्षेत्र में एक नया नाम देश का बढ़ सके.

National Mushroom Fair In Solan
1 लाख प्रति किलो बिकने वाली Cordyceps Mushroom बनी आकर्षण का केंद्र

ये भी पढ़ें- G20 Summit 2023: हिमाचल प्रदेश के सीएम सीएम सुक्खू से इस खास अंदाज में मिले PM मोदी, फोटो हुई वायरल

Last Updated : Sep 11, 2023, 12:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.