सोलनः जिला सिरमौर और सोलन में भारत संचार निगम के 128 कर्मचारियों और अधिकारियों ने स्वेच्छिक सेवानिवृति ली है. बावजूद इसके भारत संचार निगम सोलन के उप महाप्रबन्धक संजीव कुमार ने किसी प्रकार से कोई भी कामकाज प्रभावित नहीं होने की बात कही है.
सोलन के उप महा प्रबन्धक संजीव कुमार तोमर ने पूरे प्रदेश का आंकड़ा देते हुए कहा कि कुल 892 कर्मचारियों और अधिकारियों ने स्वेच्छिक सेवानिवृति ली है. कहा गया है कि वीआरएस लेने वाले कर्मचारियों को सरकार की ओर से बहुत अच्छा पैकेज दिया गया है.
जानकारी देते हुए भारत संचार निगम लिमिटेड दूर संचार जिला सोलन के उप महाप्रबंधक संजीव कुमार तोमर ने कहा कि सेवाओं को सुचारू रखने के लिए निजी कम्पनियों से करार किया गया है. उन्होंने कहा कि सेवानिवृति लेने वाले कर्मचारी भी इस बात से सहमत हैं कि उनकी सेवानिवृति से निगम पर खर्च का कम बोझ पडेगा. इससे निगम को मुनाफे में लाने के मार्ग प्रशस्त होंगे.
संजीव तोमर ने कहा कि शहरों में भारत संचार निगम की सेवाएं जारी रखने के लिए निजी कम्पनी से करार किया गया है. होम को फाइबर सेवा देने वाली कम्पनी के माध्यम से लोगों को संचार निगम सेवाएं प्रदान करेगी. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में फ्री टू एयर प्रणाली से सेवाएं दी जाएंगी.