सोलन: जिला सोलन में आज उस समय एक बड़ा हादसा होते हाते टल गया जब एक 108 एंबुलेंस में मरीज को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन ले जाते समय टायर फट गया. गौरतलब है कि आज सुबह 108 एंबुलेंस मरीज को लेने बसाल गई थी. जब पांच किलोमीटर से भी कम सफर तय कर मरीज को लेकर चंबाघाट पहुंची तो उसका टायर फट गया. गनीमत यह रही कि एंबुलेंस पलटी नहीं व मरीज एबुंलेस में ही जिंदगी व मौत की जंग करीब 20 मिनट तक लड़ता रहा. 20 मिनट बाद दूसरी 108 एंबुलेंस में पीड़ित व्यक्ति को शिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया गया.
एबुलेंस के टायरों व इसकी कंडीशन पहले से ही खस्ता है. इसका खुलासा बीते स्पताह भी हुआ जब डाक्टरों की टीम ने 108 का निरीक्षण किया तब भी कई खामियां इसमें पाई गई थी. वहीं, कंपनी प्रबधन दावा करती है कि उनकी एबुलेंस सही से कार्य कर रही है. जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है. ऐसा नहीं सरकार की तरफ से फंड नहीं आता, लेकिन कंपनी प्रबंधन द्वारा इन गाड़ियों की समय रहते मरम्मत सुनिश्चित नहीं की जाती, निश्चित तौर पर यदि समय रहते गाड़ियों की मुरम्मत व टायर बदले जाएं तो इस तरह के हादसे होने से रोके जा सकते हैं.
टीमें समय समय पर कर रही निरीक्षण: वहीं, जब इस बारे में क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के एमएस डॉ. एसएल वर्मा से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि 108 एंबुलेंस की स्थिति को लेकर अस्पताल प्रशासन द्वारा एक बोर्ड बनाया गया है. जिसमें तीन डॉक्टर की टीम बनाई गई है जो समय-समय पर 108 एम्बुलेंस सेवा का निरीक्षण करते हैं यदि इस तरह की खामियां देखने को आ रही है तो उसको लेकर कड़ा संज्ञान लिया जाएगा और इसको लेकर 108 एंबुलेंस सेवा के संबंधित कंपनी से भी जवाब मांगा जाएगा. उन्होंने कहा के अस्पताल प्रबंधन लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए कार्य कर रहा है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल के इस गांव में 42 दिन तक बंद रहेंगे टीवी, साइलेंट रहेंगे मोबाइल फोन, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान