ETV Bharat / state

मरीज लेकर आ रही 108 एबुंलेस का चंबाघाट के नजदीक फटा टायर, Patient लड़ता रहा जिंदगी और मौत की जंग - हिमाचल प्रदेश न्यूज

हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में एक 108 एंबुलेंस हादसे का शिकार हो गई. बता दें कि एंबुलेंस मरीज लेकर आ रही थी इसी बीच रास्ते में एंबुलेंस का टायर फट गया. टायर फटने से एंबुलेंस पलट भी सकती थी, लेकिन गनीमत रही कि ऐसा कोई हादसा नहीं हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

Solan Latest News, solan ambulance news
मरीज लेकर आ रही 108 एबुंलेस का चंबाघाट के नजदीक फटा टायर
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 15, 2024, 3:12 PM IST

Updated : Jan 15, 2024, 5:29 PM IST

सोलन: जिला सोलन में आज उस समय एक बड़ा हादसा होते हाते टल गया जब एक 108 एंबुलेंस में मरीज को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन ले जाते समय टायर फट गया. गौरतलब है कि आज सुबह 108 एंबुलेंस मरीज को लेने बसाल गई थी. जब पांच किलोमीटर से भी कम सफर तय कर मरीज को लेकर चंबाघाट पहुंची तो उसका टायर फट गया. गनीमत यह रही कि एंबुलेंस पलटी नहीं व मरीज एबुंलेस में ही जिंदगी व मौत की जंग करीब 20 मिनट तक लड़ता रहा. 20 मिनट बाद दूसरी 108 एंबुलेंस में पीड़ित व्यक्ति को शिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया गया.

Solan Latest News, solan ambulance news
एबुंलेस का फटा हुआ टायर.

एबुलेंस के टायरों व इसकी कंडीशन पहले से ही खस्ता है. इसका खुलासा बीते स्पताह भी हुआ जब डाक्टरों की टीम ने 108 का निरीक्षण किया तब भी कई खामियां इसमें पाई गई थी. वहीं, कंपनी प्रबधन दावा करती है कि उनकी एबुलेंस सही से कार्य कर रही है. जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है. ऐसा नहीं सरकार की तरफ से फंड नहीं आता, लेकिन कंपनी प्रबंधन द्वारा इन गाड़ियों की समय रहते मरम्मत सुनिश्चित नहीं की जाती, निश्चित तौर पर यदि समय रहते गाड़ियों की मुरम्मत व टायर बदले जाएं तो इस तरह के हादसे होने से रोके जा सकते हैं.

Solan Latest News, solan ambulance news
मरीज लड़ता रहा जिंदगी और मौत की जंग

टीमें समय समय पर कर रही निरीक्षण: वहीं, जब इस बारे में क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के एमएस डॉ. एसएल वर्मा से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि 108 एंबुलेंस की स्थिति को लेकर अस्पताल प्रशासन द्वारा एक बोर्ड बनाया गया है. जिसमें तीन डॉक्टर की टीम बनाई गई है जो समय-समय पर 108 एम्बुलेंस सेवा का निरीक्षण करते हैं यदि इस तरह की खामियां देखने को आ रही है तो उसको लेकर कड़ा संज्ञान लिया जाएगा और इसको लेकर 108 एंबुलेंस सेवा के संबंधित कंपनी से भी जवाब मांगा जाएगा. उन्होंने कहा के अस्पताल प्रबंधन लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए कार्य कर रहा है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल के इस गांव में 42 दिन तक बंद रहेंगे टीवी, साइलेंट रहेंगे मोबाइल फोन, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

सोलन: जिला सोलन में आज उस समय एक बड़ा हादसा होते हाते टल गया जब एक 108 एंबुलेंस में मरीज को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन ले जाते समय टायर फट गया. गौरतलब है कि आज सुबह 108 एंबुलेंस मरीज को लेने बसाल गई थी. जब पांच किलोमीटर से भी कम सफर तय कर मरीज को लेकर चंबाघाट पहुंची तो उसका टायर फट गया. गनीमत यह रही कि एंबुलेंस पलटी नहीं व मरीज एबुंलेस में ही जिंदगी व मौत की जंग करीब 20 मिनट तक लड़ता रहा. 20 मिनट बाद दूसरी 108 एंबुलेंस में पीड़ित व्यक्ति को शिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया गया.

Solan Latest News, solan ambulance news
एबुंलेस का फटा हुआ टायर.

एबुलेंस के टायरों व इसकी कंडीशन पहले से ही खस्ता है. इसका खुलासा बीते स्पताह भी हुआ जब डाक्टरों की टीम ने 108 का निरीक्षण किया तब भी कई खामियां इसमें पाई गई थी. वहीं, कंपनी प्रबधन दावा करती है कि उनकी एबुलेंस सही से कार्य कर रही है. जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है. ऐसा नहीं सरकार की तरफ से फंड नहीं आता, लेकिन कंपनी प्रबंधन द्वारा इन गाड़ियों की समय रहते मरम्मत सुनिश्चित नहीं की जाती, निश्चित तौर पर यदि समय रहते गाड़ियों की मुरम्मत व टायर बदले जाएं तो इस तरह के हादसे होने से रोके जा सकते हैं.

Solan Latest News, solan ambulance news
मरीज लड़ता रहा जिंदगी और मौत की जंग

टीमें समय समय पर कर रही निरीक्षण: वहीं, जब इस बारे में क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के एमएस डॉ. एसएल वर्मा से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि 108 एंबुलेंस की स्थिति को लेकर अस्पताल प्रशासन द्वारा एक बोर्ड बनाया गया है. जिसमें तीन डॉक्टर की टीम बनाई गई है जो समय-समय पर 108 एम्बुलेंस सेवा का निरीक्षण करते हैं यदि इस तरह की खामियां देखने को आ रही है तो उसको लेकर कड़ा संज्ञान लिया जाएगा और इसको लेकर 108 एंबुलेंस सेवा के संबंधित कंपनी से भी जवाब मांगा जाएगा. उन्होंने कहा के अस्पताल प्रबंधन लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए कार्य कर रहा है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल के इस गांव में 42 दिन तक बंद रहेंगे टीवी, साइलेंट रहेंगे मोबाइल फोन, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

Last Updated : Jan 15, 2024, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.