ETV Bharat / state

पांवटा साहिब में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, बुधवार को प्रदेशभर में होगा हल्ला-बोल - increase bus fares in himachal

पांवटा साहिब में युवा कांग्रेस ने बसों के किराए में बढ़ोतरी को लेकर रैली निकालकर विरोध जताया. इस दौरान राज्यपाल के नाम का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया. युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा बुधवार को प्रदेश में एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा.

Youth Congress performance tomorrow
प्रदेशभर में होगा हल्ला-बोल
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 6:07 PM IST

पांवटा साहिब: प्रदेश में बसों का पच्चीस प्रतिशत किराया बढ़ोतरी पर युवा कांग्रेस ने विरोध किया. इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के बाहर से एसडीएम दफ्तर तक रैली निकालकर विरोध जताया. इस दौरान राज्यपाल के नाम का ज्ञापन भी एसडीएम को सौंपा गया. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि बसों का किराया बढ़ने पर आम आदमी को नुकसान होगा. गरीब आदमी के ऊपर किराए का बोझ ज्यादा पड़ेगा. प्रदेश सरकार हर बार दाम बढ़ाती जा रही है.

बुधवार को युवा कांग्रेस का प्रदेश में प्रदर्शन

जिससे आम आदमी पर गहरा असर पड़ रहा है. मनीष ठाकुर ने बताया कि बुधवार को पूरे प्रदेश में एसडीएम दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि देश में केंद्र सरकार ने तेल की कीमतों में अत्याधिक बढ़ोतरी की है. जिसके चलते आम आदमी परेशान हो गया है. महंगाई की मार इस कदर बढ़ गई है कि गरीबों को दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट काल में भी भाजपा नेताओं ने भ्रष्टचार किया है. वहीं, एसडीएम एलआर वर्मा ने बताया कि युवा कांग्रेस ने मंगलवार एक ज्ञापन दिया. जिसे राज्यपाल तक पहुंचाया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

शिमला में कांग्रेस और सीटू का विरोध

जयराम सरकार द्वारा बस किराये में 25 फीसदी की बढ़ोतरी के फैसले के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. प्रदेश सरकार के इस फैसले के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदेश भर में उग्र आंदोलन शुरू करने का ऐलान कर दिया है. मंगलवार को कांग्रेस ने शिमला में इस फैसले के विरोध स्वरूप चक्का जाम किया और सरकार से बस किराये में की गई बढ़ोतरी को वापिस लेने की चेतावनी दी. पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन से ओल्ड बस स्टैंड तक रैली निकाली. वहीं,सीटू ने भी डीसी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें : कोरोना का हॉटस्पॉट बना नाहन का गोबिंदगढ़ मोहल्ला, 10 नए मामलों के साथ आंकड़ा पहुंचा 66

पांवटा साहिब: प्रदेश में बसों का पच्चीस प्रतिशत किराया बढ़ोतरी पर युवा कांग्रेस ने विरोध किया. इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के बाहर से एसडीएम दफ्तर तक रैली निकालकर विरोध जताया. इस दौरान राज्यपाल के नाम का ज्ञापन भी एसडीएम को सौंपा गया. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि बसों का किराया बढ़ने पर आम आदमी को नुकसान होगा. गरीब आदमी के ऊपर किराए का बोझ ज्यादा पड़ेगा. प्रदेश सरकार हर बार दाम बढ़ाती जा रही है.

बुधवार को युवा कांग्रेस का प्रदेश में प्रदर्शन

जिससे आम आदमी पर गहरा असर पड़ रहा है. मनीष ठाकुर ने बताया कि बुधवार को पूरे प्रदेश में एसडीएम दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि देश में केंद्र सरकार ने तेल की कीमतों में अत्याधिक बढ़ोतरी की है. जिसके चलते आम आदमी परेशान हो गया है. महंगाई की मार इस कदर बढ़ गई है कि गरीबों को दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट काल में भी भाजपा नेताओं ने भ्रष्टचार किया है. वहीं, एसडीएम एलआर वर्मा ने बताया कि युवा कांग्रेस ने मंगलवार एक ज्ञापन दिया. जिसे राज्यपाल तक पहुंचाया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

शिमला में कांग्रेस और सीटू का विरोध

जयराम सरकार द्वारा बस किराये में 25 फीसदी की बढ़ोतरी के फैसले के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. प्रदेश सरकार के इस फैसले के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदेश भर में उग्र आंदोलन शुरू करने का ऐलान कर दिया है. मंगलवार को कांग्रेस ने शिमला में इस फैसले के विरोध स्वरूप चक्का जाम किया और सरकार से बस किराये में की गई बढ़ोतरी को वापिस लेने की चेतावनी दी. पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन से ओल्ड बस स्टैंड तक रैली निकाली. वहीं,सीटू ने भी डीसी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें : कोरोना का हॉटस्पॉट बना नाहन का गोबिंदगढ़ मोहल्ला, 10 नए मामलों के साथ आंकड़ा पहुंचा 66

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.